जागरूकता के चलते जींद जिला लिंगानुपात में बना हरियाणा में नं.1

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। शादीपुर गाँव में महिला भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला सचिव और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिले की संयोजक डॉ. पुष्पा तायल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। तायल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। एक पायलट से लेकर खेलों तक बेटियों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है। बेटों के मुकाबले बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को उजागर किया है। खेलों के पदक लाने में भी बेटियों ने बेटों के मुकाबले अपनी योग्यता दर्शा रही हंै। एक शिक्षित बेटी दो घरों को शिक्षित करती है।

 1000 लड़कों के मुकाबले हुई 996 लड़की पैदा : डॉ पुष्पा

तायल ने कहा कि समाज को इस बात को समझना होगा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। तायल ने कहा कि इस जागरूकता के कारण ही आज जींद जिले का लिंगानुपात 1000 के बदले 996 हो गया है। तायल ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की भी तारीफ की और सख्त कानून को धरातल पर लागू करवाने में भी प्रशासन की तारीफ की, जिसके कारण गर्भ में होने वाली बेटियों की हत्याओं पर रोक लगी और लिंगानुपात में सुधार हुआ। लिंगानुपात को बढ़ाने में शिक्षा का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि एक शिक्षित सास व बहु ही बेटियों व बेटों को एक समान दृष्टि से देख पाती है और बेटियों व बेटों में फर्क नहीं समझती है। इस मौके पर कौशल्या, राणी, रतनी, बिमला, कमला, सुनीता, अनिता आदि मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here