कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में तहसीलदार अर्जुन चौहान व कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह ने अदा की अहम भूमिका
- कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर पुलिस-प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे क्षेत्रवासी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कांवड़ यात्रा सकुशल एवं सफलतापूर्वक संपन्न होने पर विगत 13 दिनों से व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटे पुलिस-प्रशासन ने राहत भरी सांस ली है। पुलिस-प्रशासन के फुलप्रूफ प्लान, टीम वर्क, सतर्कता एवं सजगता के चलते ही कांवड़ यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो पाई है। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में तहसीलदार अर्जुन चौहान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने उल्लेखनीय भूमिका अदा की है।
विगत 11 जुलाई को श्रावण मास के शुरू होते ही क्षेत्र से कांवड़ियों के गुजरने का सिलसिला आरंभ हो गया था। पुलिस-प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी, जिसे धरातल पर उतारकर अमली जामा पहनाया गया। विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार क्षेत्र से गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या काफी ज्यादा रही, जिनमें हरियाणा व राजस्थान राज्यों के शिवभक्त शामिल है। कैराना से गुजरने वाले पैदल कांवड़ियों की संख्या में भी इस बार अकल्पनीय वृद्धि हुई। ऐसे में लाखों शिवभक्तों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का जिम्मा एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को सौंपा था। Kairana News
कोतवाल ने भी अपनी कार्यकुशलता के चलते एसपी की अपेक्षाओं पर खरे उतरकर स्वयं की योग्यता को साबित कर दिया है। वहीं, तहसीलदार अर्जुन चौहान ने भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समन्वय तथा संवाद स्थापित करके कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में अहम भूमिका अदा की है। पुलिस-प्रशासन की कुशल योजना के चलते वर्ष-2025 की कांवड़ यात्रा कैराना क्षेत्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। क्षेत्र के बाशिंदे भी पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जिला नागरिक अस्पताल को मिले 11 नए एमओ में से, अभी तक सिर्फ 3 ने की ड्यूटी ज्वाइन