Holiday : इस वजह से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ जानें क्यों?

Holiday

Bank Holiday : नई दिल्ली (एजेंसी)। आज होलीडे है यानि छुट्टी का दिन! छुट्टियों की बात आते ही दिल बागो-बाग हो जाता है, क्योंकि हर इंसान सुकून चाहता है और छुट्टी वाले दिन ही इंसान को सुकून की सांस मिलती है। इन छुट्टियों में ही दिल, दिमाग को सुकून मिलता है, इतना ही नहीं इन दिनों घरेलू जरूरी कामकाज निपटाए जाते हैं, जिनका दिगाम पर बड़ा ही बरडन रहता है। Holiday

अब आरबीआई ने अपने बैंक के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार जुलाई में पूरे भारतवर्ष में 12 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया है। भारत के सबसे बड़े बैंक केंद्रीय बैंक आरबीआई ने राष्टÑीय, राज्यकीय, सांस्कृतिक व धार्मिक अनुष्ठान, परिचालन जरूरतों, सरकारी घोषणाओं तथा अन्य बैंकों के साथ समन्वय जैसे कारकों पर विचार करते हुए पूरे वर्ष के अवकाशों की पूरी सूची जारी की है।

आज यानि 16 जुलाई दिन मंगलवार को उत्तराखंड में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (एसबीआई) सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक हरेला के कारण बंद रहेंगे और आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार कल यानि 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण राष्ट्रीय बैंक अवकाश घोषित है।

उल्लेखनीय है कि हरेला, मानसून के आगमन और नए कृषि मौसम की शुरूआत को दर्शाता है, उत्तराखंड के उत्तरी राज्य में मनाया जाने वाला हरेला एक प्रमुख त्यौहार है। Holiday

जुलाई 2024 में बैंक अवकाश देखें

बीते अवकाश: 3 जुलाई (मेघालय), 6 जुलाई (मिजोरम), 7 जुलाई (रविवार), 8 जुलाई (मणिपुर), 9 जुलाई (सिक्किम), और 13 जुलाई (दूसरा शनिवार)।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन छुट्टियों में शामिल हैं, क्षेत्रीय, राज्य विशिष्ट छुट्टी, और सामान्यत: दूसरे एवं चौथे रविवार। इन दिनों बैंकों की छुट्टियां रहेंगी लेकिन बावजूद इसके लोग नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल एप तथा वेबसाइ टों के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आरबीआई ने छुट्टियों की यह जानकारी अपनी वेबसाइट व बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों अधिसूचनाओं के जरिए एवं आधिकारिक चैनलों की सहायता से दी है।

जुलाई में छुट्टियाँ | Holiday

3 जुलाई, 2024: मेघालय के शिलांग में 3 जुलाई 2024 को बेहदीनखलम के मौके पर बैंक की छुट्टी रहेगी।

6 जुलाई को आइजोल में एमएचआईपी दिवस के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

7 जुलाई को रविवार है, इस कारण देश भर के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

8 जुलाई को कंग रथयात्रा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

9 जुलाई को गंगटोक में बैंक द्रुकपा त्से-जी का मौका है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

13 जुलाई को दूसरा शनिवार है इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई को फिर रविवार है, इस कारण यह साप्ताहिक बैंक अवकाश होता है।

16 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून के बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्य बैंकों में छुट्टियां मनाएंगे।

आरबीआई की छुट्टियों के कैलेंडर की सूची अनुसार अगरतला, बेलापुर, आइजोल, भोपाल, हैदराबाद, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, दिल्ली, रांची, पटना, रायपुर, शिलांग, शिमला एवं श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेंगी। लेकिन तिरुवनंतपुरम, पणजी, कोच्चि, कोहिमा, इंफाल, ईटानगर, देहरादून, गंगटोक, चंडीगढ़, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक इस दिन अवकाश नहीं करेंगे।

21 जुलाई को रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।

27 जुलाई को चौथा शनिवार है, इसलिए सभी बैंकों की छुट्टी का दिन रहेगा।

28 जुलाई 2024 का दिन जुलाई का आखिरी रविवार है, इसी कारण से देश भर के सभी बैंक छुट्टियों पर रहेंगे। Holiday

Car Dealers Protest : पुरानी कारों के टैक्स में बढोतरी के खिलाफ मुखर हुए प्रदेशभर के कार डीलर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here