अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल क्वार्टर फाइनल से बाहर
Duleep Trophy 2025: बेंगलुरु। प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हो चुका है। इस बार प्रतियोगिता में कई नामी क्रिकेटरों को शामिल किया गया था, लेकिन शुरुआती चरण में ही कुछ खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ा है। Duleep Trophy
उत्तर क्षेत्र की टीम की कमान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को सौंपी गई थी। उम्मीद थी कि वह ईस्ट ज़ोन के विरुद्ध खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे, किंतु अचानक बीमार पड़ जाने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में हरियाणा के बल्लेबाज अंकित कुमार को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई, जबकि शुभम रोहिल्ला को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। उत्तर क्षेत्र की टीम में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी मौजूद हैं, जो एशिया कप दल का हिस्सा हैं। गिल के 9 सितंबर से अबू धाबी में प्रारंभ हो रहे एशिया कप से पहले बेंगलुरु लौटने की संभावना जताई जा रही है।
इसी प्रकार, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जिन्हें सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी मिली थी, कमर दर्द के चलते नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए। उनकी जगह उपकप्तान रजत पाटीदार को नेतृत्व का अवसर मिला। सेंट्रल ज़ोन में खलील अहमद, दीपक चाहर और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं, ईस्ट ज़ोन की कमान इंग्लैंड दौरे से लौटे बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई थी। लेकिन बुखार के कारण वे भी टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह युवा खिलाड़ी रियान पराग कप्तान बने। गौरतलब है कि शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 4 शतक ठोके और कुल 754 रन बनाए थे। इसी शानदार खेल के चलते उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। Duleep Trophy
Trinbago Knight Riders vs Antigua CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 हुई रोमांचक