हरियाणा-पंजाब, राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के आसार

Dusty thunderstorm will run in Haryana for a week

नई दिल्ली (सच कहूँ )। दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र(एनसीआर) में लोगों को लू से राहत मिलती नजर आ रही है वहीं बुधवार तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के अनुमान है, जो गुरुवार तथा शुक्रवार को 45 डिग्री तक पहुंचेगा हालांकि इस दौरान आकाश साफ रहेगा। इस दौरान धुंध के साथ हल्के बादल छाए रहने तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार है, हालांकि अभी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

दिल्ली, एनसीआर में भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं

मौसम विभाग ने अनुमान लगया है कि दो मई के बाद पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस कम हो जायेगा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शुक्रवार को गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं, हालांकि अभी बढ़ते तापमान से राहत मिलने के उम्मीद नहीं हैं। मौसम विभाग ने ट्वीट किया, ‘पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार और शनिवार (28 और 29 अप्रैल) तथा पूरे उत्तराखंड में शुक्रवार और शनिवार (29 और 30 अप्रैल) को गरज के साथ हल्की वर्षा होने की आशंका है। इस दौरान पूरे जम्मू-कश्मीर में 28 अप्रैल को ओलावृष्टि होने के अनुमान है। दिल्ली में न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here