14 मई को होगी ई.ओ., आर.ओ. भर्ती परीक्षा, 10 मई को जारी होंगे प्रवेश पत्र

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्वायत्त शासन विभाग (RPSC Admit Card) के राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय तथा अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-चतुर्थ पदों के लिए होने वाली परीक्षा 14 मई को दो पारियों में होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक राज्य के 11 जिलों अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित को जाएगी। आयोग द्वारा जारी निदेर्शों के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें:– दो सांपों की लड़ाई लड़कियों के बाथरूम तक पहुंची ! ऐसे किये गये रेस्क्यू

परीक्षा केंद्र जिले की सूचना पोर्टल पर | RPSC Admit Card

स्वायत्त शासन विभाग की भर्ती परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा केंद्र वाले जिले की जानकारी आयोग द्वारा 7 मई को पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी। जिसे अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। 7 दिन पूर्व भी है सूचना जारी होने से बाहर से आने जाने वाले विद्यार्थी यात्रा संबंधी व्यवस्था कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 3 दिन पूर्व ही आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

प्रवेश हेतु मूल पहचान पत्र जरूरी

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को केन्द्र पर पहचान हेतु मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

फैक्ट फाइल

परीक्षा तिथि=14, मई
पहली पारी का समय=10 बजे से 12 बजे तक
दूसरी पारी का समय= 2 बजे से 4 बजे तक

“आयोग के निदेर्शानुसार परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा पहली पारी में सुबह 9 बजे तथा दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जावेगा। असुविधा से बचने के लिए अभ्यर्थियों को एंट्री बंद होने के समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना चाहिए। जिससे सुरक्षा जांच, पहचान व तलाशी आदि कार्य समय पर पूर्ण हो सके।

भूपेश शर्मा, परीक्षा विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here