दो सांपों की लड़ाई लड़कियों के बाथरूम तक पहुंची ! ऐसे किये गये रेस्क्यू

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के कोटा के नयापुरा में दो सांप लड़ते-लड़ते (Snake Fight) वहां स्थित बैडमिंटन हॉल के बाथरूम में पहुंच गए जिससे बैडमिंटन हॉल में हड़कंप मच गया। उसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलवा रेस्क्यू कराया। इसी दौरान सांपों की ये लड़ाई वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में लू की No Entry चक्रवात ‘मोचा’ करेगा Entry

प्राप्त जानकारी के अनुसार नयापुरा में बैडमिंटन हॉल केगार्डन में धामिन प्रजाति के दो सांप घुस गये थे। यह दोनों सांप आपस में लड़ रहे थे। लड़ते-लड़ते यह बैडमिंटन हॉल के अंदर बने बाथरूम में चले गए। इन सांपों की लंबाई 7-8 फीट थी। दो सांपों को देखकर बैडमिंटन हॉल में हड़कंप मच गया। ऐसे में तुरंत सांप पकड़ने वाले युवक गोविंद शर्मा को बुलाया गया, जिसने मौके पर उन्हें रेस्क्यू कर लिया।

दोनों पानी वाले सांप थे, जो नुकसान नहीं पहुंचाते | Snake Fight

उसने बताया कि यह दोनों नर सांप थे, जो आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया और वे उन्हें लाडपुरा के जंगलों में छोड़ आए। उन्होंने बताया कि यह पानी के सांप होते हैं और जहरीले नहीं होते। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई सांप दिखे तो उसे मारें नहीं, बल्कि उन्हें फोन कर सूचित करें। वो तुरंत ही वहां पहुंच कर सांप का रेस्क्यू कर लेंगे। गोविंद शर्मा का कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए, तब तक वो हमला नहीं करता। सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते।