जंक्शन पुलिस थाना के नजदीक हुआ हादसा
E-rickshaw accident: हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस थाना के नजदीक ई-रिक्शा की टक्कर लगने से साइकिल सवार युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतका की माता की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सुमन कुमारी (36) पत्नी संजय कुमार मेघवाल निवासी वार्ड दो, गोलूवाला निवादान पीएस गोलूवाला ने अपने भाई हरीश कुमार (29) पुत्र सतवीर सिंह मेघवाल निवासी वार्ड एक, गोलूवाला निवादान के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्री आरजू (18) निवासी वार्ड दो, गोलूवाला निवादान तहसील पीलीबंगा हाल एमआरजी कॉलोनी, जंक्शन दो अगस्त की शाम करीब 6.30-7 बजे अपने ननिहाल पक्ष गांधीनगर, जंक्शन में साइकिल से जा रही थी। Hanumangarh News
जब वह जंक्शन पुलिस थाना के पास से गुजर रही थी तो वहां से तेज गति से गुजर रहे ई-रिक्शा नम्बर आरजे 31 ईपी 0958 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसकी पुत्री की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी पुत्री लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। उसकी पुत्री को टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया लेकिन हालत काफी नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस पर उसकी पुत्री को श्रीगंगानगर के अम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन वहां पर भी डॉक्टर के जवाब देने पर उसकी पुत्री को श्रीगंगानगर के ही अन्य निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई। अगले दिन तीन अगस्त को उसकी पुत्री का दाह संस्कार किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्ण कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News