ई-रिक्शा चालक पर देशी पिस्टल तानकर चाकू से किया हमला

Hisar News
Hisar News: ई-रिक्शा चालक पर देशी पिस्टल तानकर चाकू से किया हमला

घायल युवक अस्पताल में भर्ती, पुरानी रंजिश का है मामला | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: बारह क्वार्टर रोड स्थित नलका चौक के समीप एक बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक के सिर पर देसी पिस्तौल तानकर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में ई रिक्शा चालक तरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। तरुण को उपचार के लिए महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। घायल तरुण के पिता रविंद्र की सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। Hisar News

तरुण के पिता रविंद्र ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण उसके बेटे तरुण पर चाकू से हमला किया गया है। उसने बताया कि उसका बेटा तरुण हिसार शहर में ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। वह चाय पीने के लिए घर आया था। इसके बाद जब वह रिक्शा लेकर घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर सवारी के इंतजार में खड़ा था तो तभी एक बाइक पर सवार होकर चार युवक मौके पर आए। Hisar News

उन्होंने चारों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया एक हमलावर ने तरुण के सिर पर देसी पिस्तौल की बट मारी तो दूसरे ने उसकी छाती में चाकू से वार करने शुरू कर दिए। रविंद्र ने बताया कि करीब 2 महीने पहले भी इन्हीं युवकों ने तरुण के एक दोस्त के साथ भी झगड़ा किया था। इसी बात को लेकर होली के दिन तरुण ने झगड़े में शामिल एक युवक को समझाया भी था। तभी से यह युवक तरुण के साथ रंजिश बरतने लगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– गोहत्या समेत दो विभिन्न मामलों में दो को कारावास व अर्थदंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here