सवारियों से भरा ई-रिक्शा पलटा, चालक सहित कई घायल

Bhiwani News
Bhiwani News: ट्रकों की आमने सामने की भिडंत, आग लगने से चालक जिंदा जला

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय फाजिल्का रोड (Fazilka Road) पर आज दोपहर सवारियों से लदा एक ई रिक्शा पलटने से चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए रैफर करने की तैयारी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार संत नगर निवासी विक्की आयु करीब 32 साल आज अपने ई रिक्शा में करीब आधा दर्जन सवारियां लेकर बुर्जमुहार चौक से शहर की ओर आ रहा था कि आर्मी गेट के निकट अचानक विक्की की आंखों के आगे अंधेरा आने से उसका ई रिक्शा सड़क

किनारे खंभे से टकराकर पलट गया, जिसमें विक्की सहित मलोट के गांव इनाखेड़ा निवासी बलकार सिंह, उसकी पत्नी राजरानी, बेटियां कमलदीप व काजल तथा जम्मूबस्ती निवासी दो बहनें शकुंतला व जानकी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 ऐम्बूलेंस चालकों को दी जिस पर 108 डंगरखेड़ा के चालक मनोहर लाल व ईएमटी अशोक कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने विक्की और जानकी की हालत  को गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। Abohar News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here