अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Road Accident: स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक ही सड़क पर पलट गया, जिसमें 7 बच्चे जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधक व बच्चों के माता पिता मौके पर पहुंचे व जख्मी बच्चों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। Abohar News
जानकारी के अनुसार पंज पीर मौहल्ला निवासी ई -रिक्शा चालक लखविन्दर सिंह जो अपने ई-रिक्शा पर करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, व जब वह अबोहर से सीतोगुन्नो वाली रोड पर पहुंचा तो अचानक ही उसके ई-रिक्श का एक्सल टूट गया, जिससे रिक्शा सड़क पर पलटने से सारे बच्चे सड़क पर गिर गए। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि रिक्शा चालक ने रिक्शा में ज्यादा बच्चे बिठाने के लिए अगल से और भी सीटें लगवा रखी हैं, जिस कारण ही रिक्शा पलट गया। वहीं बच्चों के माता पिता ने रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Earthquake: हरियाणा-पंजाब में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…सरसा रहा केंद्र















