पीएमश्री विद्यालय प्रांगण में किया सघन वृक्षारोपण
Tree Plantation: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को गांव जंडावाली स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं की ओर से विद्यालय के खेल मैदान में पौधे लगाए गए। साथ ही पेड़ बनने तक उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। प्रत्येक छात्र-छात्रा की ओर से दस-दस पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य पवन कौशिक ने कहा कि बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण सबके लिए चिंता का विषय है। Hanumangarh News
पर्यावरण को संरक्षित रखने व ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्तमान समय में वृक्षारोपण की महत्ती आवश्यकता है। बच्चों को वृक्षारोपण के साथ जोड़ेंगे तो वे हमेशा के लिए इनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित होंगे। व्याख्याता मनीष सिंगला ने बताया कि उनके विद्यालय में पांच सौ छात्र-छात्राएं हैं। प्रत्येक छात्र-छात्रा को दस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस प्रकार करीब पांच हजार पौधे विद्यालय प्रांगण में रोपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की मदद से खेल मैदान में दो खालियां बनाई गई हैं। एक में पौधे लगाए जा रहे हैं तो दूसरी में पौधों को पानी देने की व्यवस्था के लिए ड्रिप सिस्टम विकसित किया जा रहा है ताकि पानी का भी बचाव हो और पौधे भी हरे-भरे रहें। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य शारदा सहित अन्य स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News
अपनी ही यूनियन के प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा