युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन का बेहतर विकल्प साबित होगी ईगल ज़ोन एकेडमी

Kairana
Kairana: युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन का बेहतर विकल्प साबित होगी ईगल ज़ोन एकेडमी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: विगत रविवार को कस्बे की राजेन्द्र कॉलोनी में रवि नेत्र चिकित्सालय के निकट स्थित ईगल ज़ोन एकेडमी का शुभारंभ हरियाणा राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और संवर्धन परिषद इकाई भारत के चेयरमैन अफसर रावल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईगल ज़ोन एकेडमी क्षेत्र के युवाओं के लिए भविष्य के मार्गदर्शन हेतु एक मील का पत्थर साबित होगी। Kairana

मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं एवं अतिथियों को एक-एक पौधा भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। एकेडमी संस्थापक मुबारिक रावल ने अपने संबोधन में कहा कि ईगल ज़ोन एकेडमी की स्थापना विगत वर्ष सितंबर माह में हुई थी। एकेडमी ने अल्प समय में ही क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। बीते शैक्षणिक सत्र में एकेडमी के 10 से अधिक छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य आने वाले वर्षों में और अधिक छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलाना है। एकेडमी यह सुनिश्चित करेगी कि कैराना और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को किसी बड़े शहर की ओर रुख किए बिना ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन मिल सके। कार्यक्रम का संचालन हाशिम अली ने किया। इस दौरान अल कुरआन एकेडमी कैराना के निदेशक मुफ्ती अतहर शम्सी, काज़ी शादाब, मौलाना अजमत अली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Snake Bite: यूपी में चमत्कार, कोबरा के डसने के बाद 2 घंटे में 76 इंजेक्शन, मौत के मुंह से लौट आया किशोर