धरती पर खतरा टला, चीनी बेकाबू रॉकेट हिन्द महासागर में गिरा

बीजिंग (एजेंसी)। दुनियाभर के लिए परेशानी का सबब बना चीन का अनिंयत्रित रॉकेट आखिरकार बिना कोई नुकसान पहुंचाए भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे हिंद महासागर में मालदीव्स के पास गिरा। पहले वैज्ञानिक अनुमान जता रहे थे कि यह रॉकेट न्यूजीलैंड के आसपास किसी भी द्वीप पर गिर सकता है। साथ ही वे ये भी कह रहे थे कि यह किसी भी समय कहीं भी गिर सकता है। अच्छी बात ये रही है कि रॉकेट से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

बता दें कि चीन का यह रॉकेट करीब 100 फीट लंबा है। इसका वजन करीब 21 टन है। इससे पहले पिछले साल मई महीने में चीन का एक रॉकेट पश्चिमी अफ्रीका और अटलांटिक महासागर में गिरा था। रॉकेट ने एक गांव को बर्बाद कर दिया था। हालांकि अच्छी बात ये रही कि गांव में कोई नहीं रहता था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।