Earthquake Today: बांग्लादेश की धरती कांपने से दहशत में लोग, तीन की मौत और 10 घायल

Earthquake
Earthquake

Earthquake in Bangladesh:ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित देश के कई भागों में शुक्रवार सुबह आए भूकंप ने व्यापक दहशत का वातावरण पैदा कर दिया। रिक्टर पैमाने पर 5.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण राजधानी के अरमानीटोला क्षेत्र में एक पाँच मंजिला भवन की ईंटों से बनी रेलिंग अचानक नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। Earthquake Today

घटना की पुष्टि करते हुए ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के लालबाग डिवीज़न के उप-पुलिस आयुक्त मलिक अहसान उद्दीन सामी ने बताया कि फायर सर्विस और सिविल डिफेंस दल ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया। उनके अनुसार, भवन की रेलिंग, बांस के सहारे लगे मचान और मलबे के नीचे आने से कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए। एक घायल की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।

बंशल पुलिस स्टेशन के ड्यूटी अधिकारी आशीष कुमार घोष ने जानकारी दी कि भूकंप के दौरान गिरी रेलिंग की चपेट में आने से तीन राहगीरों की जान चली गई। दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, भूकंप के समय एक इमारत की छत पर लगा मोबाइल टावर दूसरी इमारत की बालकनी पर गिर गया, जिससे नीचे चल रहे लोगों पर मलबा आ गिरा और उनकी मृत्यु हो गई।

बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) ने बताया कि भूकंप का केंद्र नरसिंगडी जिले के माधबडी क्षेत्र में था। झटके इतने तेज़ थे कि ढाका और आसपास के इलाकों में लोग घरों और दफ़्तरों से घबराकर खुली जगहों में निकल आए। कई इमारतों में हल्की दरारें पड़ने की भी सूचनाएँ मिली हैं। साथ ही, देश के कई जिलों—चांदपुर, निलफामारी, सिराजगंज, नारायणगंज, पटुआखली, बरिसाल, बोगुरा, मौलवीबाजार और सीताकुंडा—में भी झटके महसूस किए जाने की खबरें हैं। Earthquake Today