शराब घोटाले मामले में दिल्ली, पंजाब समेत 35 ठिकानों पर ईडी के छापे

ED

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी (ED raid) ने पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली के जोर बाग के एक शराब वितरक और इंडोस्पिरिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद से छापेमारी की जा रही थी। सीबीआई ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हैं कि कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के उप सीएम मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर आरोपी है। इसके अलावा भी आरोपियों की लंबी लिस्ट है। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों ने मामले दर्ज किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में बारिश की संभावना, हिमस्खलन में फंसे 5 पर्वतारोहियों के शव बरामद

सीएम केजरीवाल ने उठाये सवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई व ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं। सबूत ढूंढने के लिए। लेकिन अभी तक मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला है। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

मुझे मेरी पत्नी भी उतना नहीं डांटती, जितना एलजी साहब डांटते हैं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पत्नी भी उन्हें उतना नहीं डांटती, जितना उपराज्यपाल साहब डांटते हैं। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में सुझाव दिया कि सक्सेना को ‘थोड़ा शांत’ होना चाहिए और उन्हें अपने सुपर बॉस को भी ‘थोड़ा चिल’ करना चाहिए। उन्होंने हिंदी में लिखे अपने ट्वीट में कहा, ‘एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले छह महीनों में मेरी पत्नी ने मुझे उतने प्रेम पत्र नहीं लिखे, जितने एलजी साहब ने मुझे लिखे हैं। एलजी साहब थोड़ा शांत हो जाइए और अपने सुपर बॉस से भी कहिए, थोड़ा चिल कीजिए।” उल्लेखनीय है कि सक्सेना हाल ही में दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना की जांच के आदेश दिए थे। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सक्सेना को लिखे एक पत्र में ‘चुनी हुई सरकार के काम में अनुचित हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया था। सिसोदिया ने पत्र पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “मैंने उनसे फिर से अनुरोध किया है कि वे फर्जी आरोपों में हमारी जांच करवाते रहें लेकिन इस मामले में असली घोटालों से मुंह न मोड़ें।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here