बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक को निकालने का प्रयास जारी

Boy Fell in Borewell

रायपुर/जांजगीर चापा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए 16 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं।कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत अन्य अफसर, रात भर मौके पर मौजूद रहे।अभी भी छह जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है।

कैसे हुई घटना

बीती रात लगभग 12 बजे तक राहुल ने हलचल किया था, इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी राहुल तक पहुंचने में पांच से छह घण्टे का समय और लग सकता है। शुक्रवार शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है।

राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी हैं।उसे आक्सीजन भी पहुंचाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को शीघ्रता से हर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।श्री बघेल स्वयं वहां से हर पल की जानकारी ले रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।