Eid al-Fitr 2024 Updates : इन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में कल मनाई जाएगी ईद!

Eid-al-Fitr

Eid al-Fitr 2024 Updates : नई दिल्ली। ईद-उल-फितर पर्व केरल, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को छोड़कर पूरे देश में कल यानि गुरुवार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद-उल-फितर जोकि रमजान के उपवास महीने के समापन का प्रतीक है। मंगलवार को केरल में अर्ध चाँद के दीदार करने के बाद ईद हर्षोल्लास के साथ 10 अप्रैल यानि आज मनाई जा रही है। यानि केरल और लद्दाख में ईद आज बुधवार को मनाई जा रही है, जबकि देश के बाकी हिस्सों में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। Eid-al-Fitr

जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि राज्य के निवासियों ने चांद के दीदार कर लिए हैं और जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर आज ही मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को शव्वाल अर्धचंद्र देखे जाने के बारे में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से पर्याप्त सबूत प्रदान किए गए हैं। फतेहपुरी दिल्ली की मस्जिद के इमाम मुफ़्ती मुकर्रम अहमद के अनुसार मस्जिद की रुएत-ए-हिलाल समिति ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर रिपोर्ट ली और कहा कि अभी कहीं पर भी चांद के दीदार नहीं किए गए हैं। इसलिए कल गुरुवार को ईद का जश्न मनाया जाएगा। Eid-al-Fitr