IAS-HCS Transfer: हरियाणा में 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

Transfer
Transfer: हरियाणा में 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। IAS And HCS Transfer: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। आईएएस अधिकारी अपराजिता को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है। अंकिता चौधरी को नगर निगम गुरुग्राम में अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है। नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी प्रदीप सिंह को जिला परिषद नूंह और डीआरडीए नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सी. जयश्रद्धा को जिला परिषद हिसार तथा डीआरडीए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी राहुल मोदी को जिला परिषद रेवाड़ी एवं डीआरडीए रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नरेन्द्र कुमार को जिला परिषद रोहतक एवं डीआरडीए रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सोनू भट्ट को जिला परिषद करनाल एवं डीआरडीए करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार, जींद के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी विवेक आर्य को जिला परिषद जींद एवं डीआरडीए जींद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एचसीएस अधिकारियों में जिला परिषद रोहतक एवं डीआरडीए रोहतक के सीईओ प्रदीप कुमार को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), रोहतक नियुक्त किया गया है। जिला परिषद नूंह एवं डीआरडीए नूंह के सीईओ, प्रदीप अहलावत-को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), मानेसर लगाया गया है। शशि वसुंधरा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में संयुक्त निदेशक एवं उप सचिव नियुक्त किया गया है। जिला परिषद रेवाड़ी एवं डीआरडीए रेवाड़ी के सीईओ प्रदीप कुमार- को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), पानीपत नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार यादव को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), यमुनानगर नियुक्त किया गया है। अशवीर सिंह को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), फरीदाबाद लगाया गया है।

कपिल कुमार को उप सचिव, मॉनिटरिंग एवं कोआॅर्डिनेशन तथा विशेष अधिकारी (स्वच्छता), कुरुक्षेत्र नियुक्त किया गया है। जिला परिषद जींद एवं डीआरडीए जींद के सीईओ अनिल कुमार दून को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), सोनीपत नियुक्त किया गया है। जिला परिषद हिसार एवं डीआरडीए हिसार के सीईओ हरबीर सिंह को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), हिसार नियुक्त किया गया है। जिला परिषद करनाल एवं डीआरडीए करनाल के सीईओ अमित कुमार-कक को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), करनाल नियुक्त किया गया है।

प्रतीक हुड्डा को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), अंबाला नियुक्त किया गया है। रमित यादव को उप सचिव, मॉनिटरिंग एवं कोआॅर्डिनेशन नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: संगरूर व बरनाला में भारी बारिश ने मचाई ‘तबाही’