मणिपुर दंगों में हरियाणा के 8 छात्र भी फंसे, एमपी दीपेंद्र हुड्डा ने की सरकार से सुरक्षित वापसी की मांग

Chandigarh News
अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 8 छात्रों के मणिपुर दंगों में फंसे होने की जानकारी देते एमपी दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मणिपुर दंगों की आंच हरियाणा तक भी पहुंच गई है। (Chandigarh News) इससे अब हरियाणा में भी हलचल तेज है। दंगों में हरियाणा राज्य के 8 छात्रों के फंसे होने की सूचना है। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने इसकी जानकारी अपने ट्वीट हैंडल के जरिए दी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि छात्रों को वहां से सुरक्षित घर लाया जाए। अभी तक हरियाणा सरकार ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मणिपुर दंगों को लेकर पहले से ही कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर तनातनी लगाए बैठे हैं। इसके लिए कांग्रेस केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– भाजपा को कर्नाटक में सता रहा है हार का डर

बताया जा रहा है कि दंगों में फंसे हरियाणा के छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालॉजी के छात्र हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह राज्य के हर व्यक्ति को सुरक्षित करे। राज्य सरकार को मणिपुर में फंसे हरियाणा के आठ छात्रों को सुरक्षित घर वापसी के लिए प्रयास करने चाहिएं।

मणिपुर में UP, बिहार के छात्र भी | Chandigarh News

वहीं मणिपुर दंगों में हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार के छात्रों के भी फंसे होने की सूचना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार से छात्रों को सुरक्षित निकाले जाने की मांग कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि इस स्थिति के लिए भाजपा का सत्ता के लिए लालच जिम्मेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here