चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर बिलावल को दिया नोटिस

Code of Conduct violation

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने आचार संहिता का उल्लंघन के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को नोटिस जारी किया है। डॉन अखबार ने वीरवार को यह रिपोर्ट दी है। पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव के दूसरे चरण में मलकंद जिले में एक राजनीतिक रैली आयोजित करने का दोषी पाये जाने के संंबंध में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।

जिला निगरानी कार्यालय (डीएमओ) ने बताया कि बिलावल ने 22 मार्च को आचार संहिता का परामर्श जारी होने के बावजूद रैली की। जबकि स्थानीय चुनाव में किसी को भी राजनीतिक सभा, कार रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी गई थी। डीएमओ ने पीपीपी प्रमुख को नोटिस जारी कर 23 मार्च की राजनीतिक सभा के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here