लुधियाना में दिवाली पर 24 घंटे होगी बिजली सप्लाई

Electricity
पंजाबियों को जोर का झटका, बिजली के बढ़ाए दाम

ब्रेक डाउन से निपटने के लिए विशेष बिजली विभाग ने की तैयार

लुधियाना(सच कहूँ न्यूज)। दीपावली पर्व पर लोगों के लिए खुशखबरी है। इस दिन लुधियाना के लोगों को 24 घंटे बिजली (Electricity) की आपूर्ति की जाएगी। पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को इस बार दिवाली पर पावरकट से निजात मिलने को लेकर पावरकाम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। पावरकाम के डायरेक्टर (डिस्ट्रिब्यूशन) दलजीत इंद्रपाल सिंह गरेवाल ने अफसरों एवं कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली के दिन कोई भी पावरशट डाउन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा यदि किसी इलाके में कोई ब्रेक डाउन होता है तो उसका तुरंत ही निपटारा किया जाए। अधिकारियों का कहना है कि पावरकट को लेकर पब्लिक की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-गैंगस्टर आतंकी लंडा के 4 और साथी सीआईए ने दबोचे

पावरकाम ने टीमों का किया गठन

पावरकाम के एक्सियन (वेस्ट) रमन वशिष्ठ ने कहा है कि उपभोक्ताओं को निर्विघ्न बिजली की आपूर्ति देने के लिए इंतजाम किए गए हैं। टीमों का गठन किया गया है, साथ ही यह कोशिश भी की जाएगी कि ब्रेक डाउन की सूरत में उसका समाधान तुरंत किया जाए। इसके अलावा विभिन्न इलाकों के जिम्मेदार अफसरों की भी ड्यूटी लगी है, ताकि बिजली की आपूर्ति की लगातार मानिटरिंग की जा सके। गौरतलब है कि इस साल पंजाब में कोयले की कमी के चलते गर्मी में लोगों को भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here