गैंगस्टर आतंकी लंडा के 4 और साथी सीआईए ने दबोचे

terrorist-lakhbir-landa

सीआईए अमृतसर और तरनतारन पुलिस ने जॉइंट आपरेशन चलाकर दबोचा

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के तरनतारन में कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा (Terrorist Lakhbir Landa ) के चार और साथी को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, सीआईए अमृतसर और तरनतारन पुलिस ने जॉइंट आपरेशन चलाकर दबोचा। बताया जा रहा कि यह चारों अमृतसर के हिंदू नेता सुधीर सूरी को अपना निशाना बनाने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश, गुरकीरत, हरमनजीत और अजमीत सिंह है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है।

चारों से पुलिस ने चार पिस्टल भी बरामद की हैं।  

चारों से पुलिस ने चार पिस्टल भी बरामद की हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह चारों उस ग्रुप का हिस्सा है, जिसे खुद लंडा कनाडा में बैठ लीड करता है। कुछ दिन पहले तरनतारन के गांव अलादीनपुर में एक कपड़ा व्यापारी की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि इसके पीछे कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा का हाथ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी शूटर रवीशेर सिंह उर्फ रवी निवासी शेरों और वरिन्दर सिंह उर्फ भिंडी उर्फ काका निवासी नौशहरा पन्नूआं को गिरफ्तार किया था। जबकि इस मामले में अब चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें