हरियाणा में महंगी हो गई बिजली

Kairana News
Kairana News: आठ घंटे बाधित रहेगी कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बिजली (Electricity) महंगी हो गई है। अब अगर सौ यूनिट से ज्यादा की बिजली खपत की तो बिल ज्यादा होगा। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत ज्यादा ही होती है। जाहिर है कि अब बिल सभी का ज्यादा ही आएगा। राहत इतनी है कि सौ यूनिट तक कोई बदलाव नहीं है। यानी कम बिजली खर्च करने वालों को पुरानी दर पर ही बिल देना होगा। हरियाणा में बिजली निगम के 72.73 लाख उपभोक्ता है। आधे घरेलू उपभोक्ता है। 150 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं तो अब बिल में 37.50 रुपये अतिरिक्त जुड़कर आएंगे। गर्मी के सीजन में इतनी खपत तो सामान्य हो जाती है।

इस तरह होगा चार्ज

  • 0 से पचास यूनिट पर : दो रुपये प्रति यूनिट
  • 51 से 100 यूनिट पर : 2.50 रुपये प्रति यूनिट
  • 0 से 150 यूनिट पर : 2.75 रुपये प्रति यूनिट। पहले ये 2.50 रुपये प्रति यूनिट था।
  • 151 से 250 यूनिट पर : 5.25 रुपये प्रति यूनिट
  • 251 से 500 यूनिट पर : 6.30 रुपये प्रति यूनिट
  • 501 से अधिक यूनिट पर : 7.10 रुपये प्रति यूनिट

गोशाला से दो रुपये यूनिट

गोशाला से दो रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लिया जाएगा। गोशाला का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। प्रदेश सरकार गोशाला को सब्सिडी देती है। अगर सब्सिडी नहीं मिलती है तो घरेलू कनेक्शन की तरह यहां पर शुल्क वसूला जाएगा।

लागू हो गईं नई दरें

हरियाणा विद्युत (Electricity) विनियामक आयोग ने नई दरों को एक अप्रैल यानी शुक्रवार से लागू कर दिया है। हर साल दरों को लेकर निर्णय लिया जाता है। खेतीबाड़ी के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं है। 10 पैसा प्रति यूनिट चार्ज लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।