कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड के दौरान छापेमारी करते हुए सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी के सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम-135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। Kairana News
गुरुवार तड़के विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने कस्बे के मोहल्ला आलकलां व गुम्बद में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने छापेमारी करते हुए सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने वीडियोग्राफी करते हुए बिजली चोरी के लिए इस्तेमाल किये जा रहे विद्युत केबिल आदि जब्त कर लिये। टीम में विजिलेंस प्रभारी रोहित मलिक, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार व पवन कुमार तथा विद्युत विभाग के अवर अभियंता अजय शर्मा व संविदाकर्मी रिजवान, कंवर, जावेद, उस्मान आदि शामिल रहे।
वहीं, जेई अजय शर्मा ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने हेतु विजिलेंस के साथ में चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध एंटी पावर थेफ्ट थाने में विद्युत अधिनियम-135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सीएचसी पर चिकित्सा जांच शिविर आयोजित, वितरित की दवाइयाँ