गोगामेड़ी में मिले अज्ञात युगल के जानवरों द्वारा नोचे कंकाल

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

प्रथम दृष्टया में खुदकुशी व अज्ञात कारणों से मौत की आशंका

  • युगल की आयु 30 से 35 वर्ष होने की आशंका | Gogamedi News

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। जिले के भादरा उपखंड क्षेत्र के गांव गोगामेड़ी (Gogamedi) में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध लोक देवता गोगापीर का मेला खत्म होने के बाद मेला स्थल से कुछ ही दूरी पर एक खेत में ग्वार की फसल में अज्ञात युगल के नर कंकाल बरामद हुए हैं। गोगामेड़ी थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि गोगामेड़ी में पशु मेला स्थल के नजदीक चक 5-जीजीएम में भरतसिंह कल दोपहर अपने खेत में ग्वार फसल की कटाई करवा रहा था तब एक युवक और एक युवती के नर कंकाल पड़े दिखाई दिए। Gogamedi News

भरत सिंह की सूचना पर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची। नर कंकालों के पास प्लास्टिक की एक बोतल और एक गिलास पड़े थे। युवक और युवती के शव जानवरों द्वारा बुरी तरह से नोच खाए हुए थे। उनके पहने हुए कपड़े कट-फट गए थे। इस जगह का गहनता से निरीक्षण किया गया। कहीं भी युगल का सामान तथा आईडी प्रूफ आदि कुछ भी नहीं मिला। युगल की लाशें 20 से 25 दिन से यहां पड़ी हुई थीं, जिसे जानवर नोच कर खाते रहे। शवों के नाम पर कंकाल ही रह गए थे। उन्होंने बताया कि मृतक युगल की आयु 30 से 35 वर्ष की प्रतीत हो रही है।

मौके की कार्रवाई के बाद नर-कंकालों को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। यह युगल उत्तर प्रदेश का निवासी होने की प्रबल संभावना है। गोगामेड़ी का मेला रक्षाबंधन के दिन शुरू होता है। थाना अधिकारी ने बताया कि मेला अवधि के दौरान थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी रिपोर्ट की भी जांच की गई है। इससे भी इन शवों की पहचान की मदद नहीं मिली। युवक-युवती के शव मिलने की सूचना राजस्थान ही नहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने प्रथम दृश्यता में अज्ञात युगल द्वारा खुदकुशी व अज्ञात कारणों से मृत्यु होने की संभावना जताई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि युगल की शिनाख्त हो जाए, तभी इनकी मौत की गुत्थी सुलझेगी। भरत सिंह निवासी गांव न्यांगल की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। Gogamedi News

यह भी पढ़ें:– सरकारी बसों का नियमित संचालन न होने से विद्यार्थी व यात्री परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here