सरकारी बसों का नियमित संचालन न होने से विद्यार्थी व यात्री परेशान

Patiala News
सरकारी बसों का नियमित संचालन न होने से विद्यार्थी व यात्री परेशान

बसों की कमी के कारण आ रही समस्या, जल्द किया जाएगा हल: जीएम

भादसों (सच कहूँ/सुशील कुमार)। स्थानीय शहर में सरकारी बसों (Government Buses) के नियमित तौर पर न आने के चलते जहां पटियाला रूट पर जाने वाली यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, वहीं पढ़ाई के लिए पटियाला जाने वाले विद्यार्थी भी बसों का नियमित संचालन न होने से परेशान हो रहे हैं। समय-सारिणी के मुताबिक भादसों से पटियाला के लिए पीआरटीसी के सुबह के समय तीन बसें जिनका समय 6.45, 7.05 और 7.25 है, जो सिर्फ कागजों में ही चलते नजर आ रहे हैं। Patiala News

सुबह के समय पीआरटीसी की बस बंद होने से कर्मचारी अपनी ड्यूटियों पर देरी से पहुंचते हैं और इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी कॉलेज व स्कूल पहुंचने में देरी होती है, जिससे उनकी पढ़ाई का भी काफी नुक्सान हो रहा है। भादसों और आसपास के गांवों से रोजाना पटियाला के लिए सफर करने वाले यात्रियों, विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पीआरटीसी की तीन बसों में से सिर्फ एक ही बस आ रही है, जिस कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वहीं जिनके सरकारी बस पास बने हुए हैं, उनको स्कूटरों, मोटरसाईकिलों पर आना-जाना पड़ता है। इस संबंधी लोगों ने पीआरटीसी विभाग से मांग की कि सुबह के समय सभी बसें नियमित तौर चलाई जाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान न हो। Patiala News

क्या कहते हैं जनरल मैनेजर पीआरटीसी पटियाला | Patiala News

बसों का नियमित संचालन न होने संबंधी जब जनरल मैनेजर पीआरटीसी पटियाला से उनके फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि बसों की कमी और किलोमीटर स्कीम का एग्रीमैंट खत्म होने के चलते यह समस्या सामने आई है। उन्होंने कहा कि सप्ताह तक बसें आ जाएंगी और फिर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– भोजन व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा की ली जानकारी