Indian Railways: रेल यात्रियों को होगी असुविधा! किसान आंदोलन के कारण 11 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

Indian Railways

Indian Railways: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण 24 अप्रेल को 24 रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी, गाडी संख्या 04572, गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना, . गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी, . गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना, गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू, गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना, गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार, गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार, गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश व गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 24 अप्रेल को रद्द रहेगी। इसी तरह 25 अप्रेल को धुरी-सिरसा व गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर को भी रद्द रखा जाएगा। Indian Railways

ये रेलगाड़ियां बठिडा तक ही संचालित होंगी : इसी तरह किसान आंदोलन की वजह से आठ रेलगाड़ियां 24 अप्रेल को बठिंडा तक ही संचालित होंगी। इनमें गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला को बठिंडा तक, गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

ये रेलगाड़ियां बदले हुए रूट से चलेंगी : आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस को हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला-पानीपत-रोहतक-दोभ बहली-महम हांसी-हिसार होकर संचालित की जाएगी। Indian Railways

2 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

बीकानेर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा एवं सिकन्दराबाद-उदयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में काचीगुडा से 04.05.24 से 29.06.24 तक (09 ट्रिप) एवं लालगढ से 07.05.24 से 02.07.24 तक (9 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। गाडी सं. 07123/07124, सिकन्दराबाद-उदयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में सिकन्दराबाद से 30.04.24 से 25.06.24 तक (09 ट्रिप) एवं उदयपुर से 04.05.24 से 29.06.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें की जाएंगी संचालित | Indian Railways

अजमेर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक (10 ट्रिप) एवं अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक (10 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09655, अजमेर-उज्जैन साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रेल से 29 जून तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार को 22.10 बजे रवाना होकर रविवार को 08.10 बजे उज्जैन पहुचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 28 अप्रेल से 30 जून तक (10 ट्रिप) उज्जैन से रविवार को 13.30 बजे रवाना होकर 23.40 बजे अजमेर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम व बडनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे। इसी तरह गाडी संख्या 09657, अजमेर-दौंड साप्ताहिक स्पेशल 28 अप्रेल से 30 जून तक (10 ट्रिप) अजमेर से रविवार को 19.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.20 बजे दौंड पहुचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 29.04.24 से 01.07.24 तक (10 ट्रिप) दौंड से सोमवार को 23.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.35 बजे अजमेर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, लोणावला व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे। Indian Railways

Heavy Rain: भारी बारिश और तेज हवाओं से निमार्णाधीन पुल ढहा और 65 जिंदगियाँ…!