खालसा कॉलेज का एलिक्जिर 2023 उत्सव कामयाबी का झंडा गाड़ गया

(सच कहूँ न्यूज) गुरु नानक खालसा कॉलेज के बीएएमएमसी विभाग द्वारा 24 से 25 जनवरी के दौरान एलिक्जिर (अमृत) के 5वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। फेस्ट का यह आयोजन पुरे 2 साल पश्चात ऑफलाइन मोड में किया गया जो पूरी तरह शानदार रहा।

यह भी पढ़ें:– नवीन विचारों के साथ मीठीबाई TEDx प्री इवेंट श्रृंखला रही कामयाब

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि सीएल मीट का आयोजन 16 जनवरी को किया गया। शो का विषय “द अल्केमी ऑफ लिटिल थिंग्स” था जो दिल को छूने वाला था। यह संदेश देता है कि हर छोटी चीजें हमारे जीवन में बहुत मायने रखती हैं।

इस उत्सव में नृत्य, मोनो अभिनय, फैशन शो, रस्साकशी और कई अन्य कार्यक्रम शामिल थे, जिसमें 20 से अधिक विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हुए तथा पूरा कॉलेज कैंपस एलिक्जिर से गूंज रहा था। साथ ही, सभी आयोजनों जागरूकता फैलाते हुए पर्यावरण के अनुकूल तरीके से आयोजित किया गया।

प्रतिनिधि ने आगे बताया कि इस वर्ष एलिक्जिर उत्सव का आधिकारिक गीत लॉन्च किया, जिसे उत्सव के आगामी वर्षों में जारी रखा जाएगा। इसके अलावा, फेस्ट का आधिकारिक मस्कट: बिबा, फेस्ट की धडकन के रूप नये अवतार में सबके सामने पेश किया किया गया।

संगीत के लिए अचरज सिंघ रानो, फैशन शो के लिए रोली रयान और मिस्टर एंड मिस एलिक्सिर के लिए रुचित कांबले और ऐसे आदि हस्तियों ने जजस के रूप में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। फोटोग्राफी इवेंट के लिए जज आदित्य मिश्रा (कलरटि्प) हमारे बीच थे बता दें, विभिन्न कलाकारों के इलावा वह कई प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुके हैं।

यहाँ बता दें, एलिक्सिर 2023 के लिए विभिन्न संस्थानों के अलावा सच कहूं व सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया प्रायोजक हैं। फेस्ट प्रतिनिधि ने एलिक्सिर को कामयाब बनाने के लिए फैकल्टी का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग के बिना यह सब संभव नही हो पाता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here