एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम
Tree Plantation: हनुमानगढ़। माय भारत केन्द्र हनुमानगढ़ के जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्थान, जंडावाली की ओर से शुक्रवार को गांव जंडावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की रक्षा करना था, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के बीच के गहरे संबंध को भी सम्मान देना था। Hanumangarh News
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों की मौजूदगी में विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के प्रयासों से न केवल पर्यावरण सुधरेगा, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी नई दिशा मिलेगी। संस्थान अध्यक्ष भूराराम चौहान ने बताया कि यह अभियान लगातार विभिन्न ग्रामों और शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है ताकि युवाओं और आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े और हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाए।
विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों व सामाजिक संस्थान के सदस्यों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। इस मौके आनंद शीला, राकेश चौहान, कुलदीप सिंह, वकील रोलण, रघुवीर सिंह, मनोज, रवि, विष्णु, विकास, राहुल पंवार, सोनू सरोहिया, सुखविन्द्र सिंह, परविन्द्र सिंह, संदीप सिंह, प्रदीप सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News