नौ जुलाई को जिला स्तरीय प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh News: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों की ओर से 11 सूत्री मांग पत्र के समाधान के लिए एवं आरजीएचएस योजना में की जा रही कटौतियों के विरोध में 9 जुलाई को जिला स्तरीय प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। कर्मचारी अपराह्न तीन बजे सब रजिस्ट्रार कार्यालय के नजदीक स्थित पटवार विश्रांति भवन में एकत्रित होंगे। यहां से जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। Hanumangarh News
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी और जिला मंत्री रामनिवास ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का 9 जुलाई को राष्ट्रीय मांग पत्र पर राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन, हड़ताल प्रस्तावित है। इसके साथ ही अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का मांग पत्र भी सरकार के स्तर पर लम्बित है लेकिन शासन एवं सरकार की ओर से महासंघ के मांग पत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के कर्मचारियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजना आरजीएचएस में भी लगातार कटौतियां की जा रही हैं। आरजीएचएस योजना के मूलस्वरूप में बहुत अधिक परिवर्तन करते हुए प्रदेश के सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों/अधिकारियों को चिकित्सा सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
इससे प्रदेश के कर्मचारियों में शासन एवं सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। महासंघ की ओर से सरकार की संवदेनहीनता एवं संवादहीनता के विरोध में चरणबद्ध तरीके से विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में तीन जुलाई को महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार को मांग-पत्र एवं आरजीएचएस योजना में की जा रही कटौतियों के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। द्वितीय चरण में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर महासंघ के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में 9 जुलाई की अपराह्न 3 बजे धरना-प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: अनुबंधित महिला कर्मचारियों को हरियाणा सरकार का तोहफा!