एक दिन पूर्व बिना बताए घर से लापता हो गया था युवक, मृतक युवक के शव के पास से मिला नशे का खाली इंजेक्शन व सिरिंज
- अत्यधिक नशे के सेवन के चलते मौत की आशंका, पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पानीपत-कैराना मार्ग पर स्थित एक मैरिज होम के पास खाली पड़े प्लाट में हरियाणा के युवक का शव पड़ा होने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के शव के पास ही नशे का खाली इंजेक्शन व सिरिंज भी पड़ी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक नशे के सेवन के चलते युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Kairana News
गुरुवार प्रातः करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस को कस्बे के पानीपत-कैराना मार्ग पर स्थित मैरिज होम के सामने खाली पड़े प्लाट में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने आसपास के लोगो से मामले के सम्बंध में जानकारी हासिल की। पुलिस को मृतक युवक की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर दर्जनों मिस कॉल आई हुई थी। पुलिस ने अंतिम कॉल पर कॉल बैक किया तो दूसरी ओर से पवन नामक व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया। उसने मृतक युवक की शिनाख्त अपने पुत्र अजय(27) निवासी ग्राम शोदापुर जनपद पानीपत हरियाणा के रूप में की। Kairana News
मृतक युवक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र नशा करने का आदी था, जो बुधवार शाम को बिना बताए घर से चला गया था। इसके बाद, पुलिस ने पंचायतनामा भरने के पश्चात मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के शव के पास ही पुलिस को नशे का खाली इंजेक्शन व सिरिंज पड़ी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत अत्यधिक नशा करने के कारण हुई है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि खाली पड़े प्लाट से हरियाणा के एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया नशे के सेवन के कारण युवक की मौत होने की संभावना है।
कैराना में धड़ल्ले से बिक रहे नशे के इंजेक्शन | Kairana News
कैराना के मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन व दवाइयों का कारोबार अपने चरम पर है। यहां नशे की लत के शिकार युवाओं को बड़ी आसानी से नशे के इंजेक्शन उपलब्ध हो जाते है। औषधि विभाग इस ओर से अपनी आंखे बंद किये हुए है। नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयों की बिक्री का धंधा करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक थोड़े से मुनाफे के लालच में युवाओं को समय से पहले मौत की ओर धकेल रहे है। गुरुवार को पानीपत-कैराना मार्ग पर खाली पड़े प्लाट में मिला हरियाणा के युवक का शव इसका उदाहरण है। Kairana News
इससे पूर्व, विगत 24 मई को भी कस्बे के मोहल्ला गुम्बद निवासी उस्मान की भी नशे की हालत में पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई थी। उसके पास से भी नशे के खाली इंजेक्शन व सिरिंज बरामद हुई थी। ड्रग विभाग की कर्तव्यविमुखता प्रतिबंधित इंजेक्शन व दवाइयों का कारोबार करने वाले ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों के मनोबल व अवैध इनकम में वृद्धि कर रही है। यदि औषधि विभाग पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करे तो प्रतिबंधित दवाइयों के काले कारोबार पर अंकुश लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: विकसित भारत-विकसित हरियाणा, विकसित नगरों से ही बनेगा: नायब सिंह सैनी