नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों की शरणस्थली बना रेलवे का खाली क्वार्टर

Hanumangarh News
नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों की शरणस्थली बना रेलवे का खाली क्वार्टर

क्वार्टर में नशा करते नजर आते हैं नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग

हनुमानगढ़। जंक्शन में सूरतगढ़ फाटक पर बना रेलवे का क्वार्टर (Railway Quarters) नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों की शरणस्थली बना हुआ है। अक्सर रात्रि को सूने पड़े इस क्वार्टर में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा रहता है। वे यहां बैठकर नशा करते देखे जा सकते हैं। लोग यहां से रात्रि के समय गुजरने से कतराते हैं। उन्हें अपने साथ किसी प्रकार की वारदात आदि होने का डर रहता है। यही नहीं नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों ने रेलवे क्वार्टर के गेट व लोहे का अन्य सामान तक चोरी कर लिया है। पास ही बने अण्डरपास से भी स्ट्रीट लाइटें आदि चोरी कर ली। Hanumangarh News

मोहल्लेवासियों व दुकानदारों में भय का माहौल

सेक्टर नम्बर 12 निवासी कृपाल सिंह ने बताया कि सूरतगढ़ फाटक के पास रेलवे के खाली पड़े क्वार्टर में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा रहता है। नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग यहां आकर नशा करते हैं। नशा करने में इस्तेमाल सिरिंज व कैप्सूल-टेबलेट के पत्ते क्वार्टर में बिखरे हुए हैं। रात्रि के समय इस क्वार्टर के पास से गुजरना मुश्किल हो जाता है। हर समय वारदात होने का भय बना रहता है। कृपाल सिंह के अनुसार अज्ञात जने क्वार्टर आदि का गेट आदि चोरी कर ले गए। अण्डरपास में लगी दो बड़ी लाइटें भी चोरी हो गईं। आसपास के मकानों में रहने वाले परिवारों व दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है।

यहां के दुकानदार जयदीप ने बताया कि रेलवे की गुमटियों में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा रहता है। गुमटियां भी क्षतिग्रस्त कर लोहे का सामान निकाल लिया गया है। आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है। जयदीप के अनुसार अज्ञात जनों ने उसकी दुकान का गेट तोड़कर भी चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि रेलवे क्वार्टर में नशा आदि करने के लिए एकत्रित होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी तरह की घटना की संभावना को कम किया जा सके। Hanumangarh News