Sahibabad Encounter: साहिबाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

Sahibabad Encounter

Sahibabad Police Encounter: साहिबाबाद। दिल्ली से सटे साहिबाबाद क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान अमन (28 वर्ष) निवासी नंदग्राम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। Sahibabad Encounter

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अमन मोबाइल लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है। वह खासकर उन लोगों को निशाना बनाता था जो चलते समय मोबाइल पर बात कर रहे होते थे। जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटना की जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सुबह थाना पुलिस टीम सीटी फॉरेस्ट से नागवार मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें अमन के पैर में गोली लगी।

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्रवाई सीमा चौकी प्रभारी आशीष जादौन के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों का कहना है कि अमन की गिरफ्तारी से क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं में कमी आएगी। वहीं, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। Sahibabad Encounter