हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More

    Delhi Encounter: दिल्ली के महरौली में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, कनिष्क उर्फ कुकू गिरफ्तार

    Delhi News

    Delhi Encounter: नई दिल्ली। राजधानी के महरौली थाना (Mehrauli Encounter)  क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की है, जब पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, उसने बिना देर किए गोलियां चला दीं। Delhi News

    पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया अपराधी कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू है, जो अंबेडकर नगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी ने पुलिस दल पर लगातार चार राउंड फायर किए, जिसमें हेड कांस्टेबल रविंद्र घायल हो गए। वहीं, दो अन्य पुलिसकर्मियों के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोलियां लगीं, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

    जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी

    पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए। जांच में पता चला है कि कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। घटनास्थल से दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका उपयोग वह आपराधिक गतिविधियों में करता था।

    पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हाल में किन वारदातों में शामिल रहा है और उसके पास हथियार कहाँ से आए। पुलिस का कहना है कि उसका आपराधिक नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है और उससे जुड़े अन्य साथियों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, घायल हेड कांस्टेबल और आरोपी दोनों की स्थिति अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ सामने आ रही हैं, जिनसे आगे की कार्रवाई में मदद मिलेगी। Delhi News