Energy Drink Benefits: कैसी भी कमजोरी या हो थकान, बस 3 दिन करें इस एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल, हो जाओ ताकत से भरपूर

Energy Drink Benefits
Energy Drink Benefits कैसी भी कमजोरी या हो थकान, बस 3 दिन करें इस एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल, हो जाओ ताकत से भरपूर

Energy Drink Benefits: आज के समय में सुबह जल्दी उठने से लेकर रात में सोने तक सूकून से बैठना मुश्किल हो गया है। जिसकी वजह से ना तो शारीरिक आराम मिल पाता है और ना ही मानसिक रूप से आराम मिल पाता है। दरअसल दिनभर काम करने के बाद जब आदमी घर आता है तो वे अपने आप को बहुत थका हुआ महसूस करता है।

थकान लगातार होने की वजह से आदमी का शरीर कमजोर होने लगता है और फिर उसके अंदर चिड़चिड़ापन भी आ जाता है। इस थकान को दूर करने के कई घरेलू उपाय भी हैं। जिनके बारे में जानकारी आपको पता भी नहीं होता। दिन भर की थकावट को दूर करने के लिए हम आपके लिए घरेलू नुस्खा लाएं है जो आपकी दिन भर की थकान को बहुत जल्द दूर कर देगा। आइये जानतें हैं क्या है वो घरेलू नुस्खा जिससे आप अपनी थकान को दूर कर सकते हैं। आइये जानतें हैं क्या है वो एनर्जी ड्रिंक और उसे कैसे तैयार किया जाए।

Energy Drink Benefits
Energy Drink Benefits
कैसी भी कमजोरी या हो थकान, बस 3 दिन करें इस एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल, हो जाओ ताकत से भरपूर

सामग्री | Health Tips

  • थागे वाली मिश्री
  • सूखा नारियल
  • खसखस
  • दूध

थागे वाली मिश्री: Thaga Wali Mishri

थागे वाली मिश्री को अमृत कहा जाता है। यह मुंह में ठंडक देने का काम करती है और इसका सेवन करने से मुंह के छालों को भी दूर किया जा सकता है। यदि आपके मुंह में छाले हैं तो धागा मिश्री को पीसकर ठंडे बर्फ वाले पानी में घोल लें और एक एक घूंट करके धीरे-धीरे इसका सेवन करें ऐसा करने से छालों की सूजन कम होती है और साथ ही इनसे छुटकारा भी मिलता है। धागे वाली मिश्री को हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है।

Eyebrows: सिर्फ 3 दिन रात में इसे लगालो, आईब्रो घनी ओर लम्बी हो जाएगी!

सूखा नारियल: desiccated coconut

सूखा नारियल हमें मार्किट में किसी भी दुकानों पर मिल जाता है। सूखे नारियल के भी काफी फायदे हैं। यह हड्डियों के लिए काभी फायदेमंद माना जाता है। इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। सूखा नारियल खाने से जोड़ों के दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है यह गठिया के खतरे को भी कम करने में मदद करता है।

Diabetes Control Tips: डायबिटीज (मधुमेह) के मरीज खाली पेट खाएं ये पत्ते, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल रहेगा नॉर्मल

खसखस: poppy seed

खसखस में प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं साथ ही इसमें बहुत सारे योगिक तत्त्व मिले होते हैं। जिसकी मदद से आपकी बहुत सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। अगर आपके शरीर में किसी जगह दर्द हो रहा है तो उसे कम करने में खसखस बहुत फायदेमंद मानी जाती है।

दूध: दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिससे हड्डियां भी मजबूत होती है। यह प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन डी और फास्फोरस का उच्च स्रोत है हर रोज दूध पीने से इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है।

एनर्जी ड्रिंक को कैसे करें तैयार | How to prepare energy drink

सबसे पहले गोले के छोटे-छोटे टुकड़े कर लेंगे या फिर इसे कद्दूकस कर लेंगे। इसके बाद गैस आॅन कर उसके ऊपर एक पेन रख दीजिए और उसमें दो चम्मच घी डाल दीजिए। इसके बाद हम इसमें डाल देंगे खसखस और उसे थोड़ा पकने के बाद जब वो थोड़ा ब्राउन होने लगे तो हम उसमें डाल देंगे कटा हुआ गोला और दोनों को थोड़ी देर पकाएंगे। इसके बाद हम इसमें डालेंगे एक गिलास दूध और उसके बाद हम इसमें डाल देंगे मिश्री। इसके बाद लगभग इस दूध को पांच मिनट तक उबालना है। इसके साथही आपकी एनर्जी ड्रिंक तैयार है।

किस टाइम पीएं ये ड्रिंक | what time drink this drink

बता दें कि इस ड्रिंक को आप रात को सोने से एक घंटा पहले लें और हां अगर आप सोचते हैं कि सोने से पांच मिनट पहले लेकर सो जाऊं तो ध्यान रहे ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। सोने से एक घंटा पहले ही आपको ये एनर्जी ड्रिंक लेना है। आप इसे रोज रात में सोने से पहले लेें और सुबह उठते ही आपको इसका रिजल्ट साफ दिखाई देगा।