IND vs ENG 2nd Test Update: करारी हार से बौखलाए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का आया ये बड़ा ब्यान!

IND vs ENG
IND vs ENG 2nd Test Update: करारी हार से बौखलाए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का आया ये बड़ा ब्यान!

जैसे-जैसे मैच बढ़ा, पिच भारत के अधिक अनुकूल होती गई

IND vs ENG 2nd Test Update: बर्मिंघम। एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत से 336 रनों की करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने माना कि मुकाबले के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच भारतीय टीम के अधिक अनुकूल हो गई। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के निर्णय के बारे में पूछा गया तो स्टोक्स ने सीधा उत्तर न देते हुए कहा, “यह एक कठिन मुकाबला था। जब भारतीय टीम 200 पर 5 विकेट खो चुकी थी, तब हमें लगा कि हम बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह विकेट भारत के लिए ज्यादा मुफ़ीद बनता गया।” IND vs ENG

Ben Stokes Statement: स्टोक्स ने यह भी कहा कि अगर उनकी टीम भारत को पहली पारी में 200-250 रनों के भीतर समेट देती, तो मुकाबले की दिशा शायद बदल सकती थी। उन्होंने शुभमन गिल की बेहतरीन पारी की सराहना की और माना कि भारत के अन्य बल्लेबाज़ों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

”भारत निश्चित रूप से एक मजबूत टीम है”

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर स्टोक्स ने कहा, “यह कहना उचित नहीं होगा कि यह चिंता की बात है। हमने रणनीति बदली, प्रयास किए, लेकिन जब कोई टीम अपने चरम पर होती है — और भारत निश्चित रूप से एक मजबूत टीम है — तब लय को बदलना कठिन हो जाता है।” टॉप ऑर्डर की असफलता को लेकर उन्होंने कहा, “जब आप लंबे समय तक मैदान में रहते हैं तो शारीरिक और मानसिक थकान का असर बल्लेबाज़ी पर पड़ता है। दिन के अंतिम क्षणों में बल्लेबाज़ी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।”

हालांकि उन्होंने इस मैच में एक सकारात्मक पहलू भी देखा — विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ, जिन्होंने पहली पारी में 184 और दूसरी पारी में 88 रनों की दमदार पारियां खेलीं। स्टोक्स ने कहा, “स्मिथ ने आत्मविश्वास के साथ खेला और हैरी के साथ उनकी साझेदारी बेहद शानदार रही। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और टीम को संबल दिया।” IND vs ENG