रीट परीक्षा के लिए एक घंटा पूर्व तक ही दिया जायेगा प्रवेश

REET Exam

अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जा सकेगा। अजमेर स्थित रीट परीक्षा की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आगामी 23 एवं 24 जुलाई को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रात:कालीन पारी में प्रात: नौ बजे तथा दोपहर की पारी के लिए दो बजे के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि अभ्यर्थी को सलाह दी गई है कि वह परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पूर्व जांच के लिए पहुंच जाना चाहिए ताकि अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश में सुविधा रहे सके। बताया गया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय एवं केंद्र आवंटित कर दिए गए है। रीट परीक्षा दोनों दिन दो पारियों में क्रमश: प्रात: दस से दोपहर साढ़े बारह तथा अपराह्न तीन से साढ़े पांच बजे तक आयोजित होगी।

सूत्रों ने बताया कि पहले दिन 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम स्तर की तथा दूसरी पारी एवं अगले दिन भी दोनों पारियों में द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। अजमेर स्थित रीट कार्यालय मुख्यालय पर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तरह की उच्च स्तरीय तैयारी कर ली गई है। बोर्ड प्रबंधन एवं रीट समन्वयक परीक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा एक एक पहलू पर नजर बनाए हुए हैं। परीक्षा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के साथ परीक्षा में नकल न हो पाए इसके लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे है। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों के दायरे में रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर रोडवेज प्रबंधन अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएगा। रेलवे ने भी रीट परीक्षा के साथ रविवार को होने वाली नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधार्थ चार ट्रेनों में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here