गुजरात, आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाना-दवाइयां पहुंचा रहे हैं गरुड़ ड्रोन

बेंगलुरु (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े ड्रोन स्टार्ट-अप गरुड़ एयरोस्पेस को गुजरात के वडोदरा और आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बाढ़ की स्थिति में निगरानी और डिलीवरी ड्रोन के रूप में तैनात किया गया है। ड्रोन का इस्तेमाल खाना और आवश्यक दवाइयों को पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अग्निवेश्वर जयप्रकाश ने कहा,” असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए ड्रोन के सफल इस्तेमाल के बाद, एनडीआरएफ ने गुजरात के वडोदरा और आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए दो और गरुड़ एयरोस्पेस टीमों को तैनात किया है। ये निगरानी एवं वितरण ड्रोन इस स्थिति में एनडीआरएफ अधिकारियों की मदद करेंगे।”

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल( एनडीआरएफ) अधिकारी ने कहा,” निजी तौर पर मुझे लगता है अभी और भविष्य में एनडीआरएफ के बचाव अभियानों में ड्रोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। गरुड़ एयरोस्पेस ने इन ड्रोन का निर्माण खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी के लिए बनाया था लेकिन इनका इस्तेमाल असम बाढ़ में पीड़ितों और जीवित बचे लोगों को खाना, पानी और दवाई जैसे आवश्यक समानों को पहुंचाने के लिए किया गया।”

पूरे भारत में 300 ड्रोन और 500 से अधिक पायलट

एनडीआरएफ के लिए कोविड-19 महामारी के बाद से गरुड़ एयरोस्पेस पसंदीदा ड्रोन साझेदार रहा है। उत्तराखंड में पिछले वर्ष चमोली ग्लेशियर फटने की आपदा में भी ड्रोन का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया था। जयप्रकाश ने कहा,” पूरे भारत में 300 ड्रोन और 500 से अधिक पायलट के साथ गरुड़ एयरोस्पेस किसी भी प्रकार की आपदा से निपट सकती है। कंपनी को 25 करोड़ मूल्यांकन पर तीन करोड़ के कोष ने मजबूत बना दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में स्टार्ट-अप में निवेश किया है और वह इसके पहले ब्रांट एम्बेसडर भी बने हैं।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।