तालाब ओवरफ्लो होने के कारण लिंकमार्ग में कटाव

Miranpur News
तालाब ओवरफ्लो होने के कारण लिंकमार्ग में कटाव

मीरापुर (सच कहूँ न्यूज)। थाना क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेडा (Sambhalhera) में तालाब ओवर फ्लो होने के कारण लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त होने के आसार बने हुए हैं जिस कारण ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। ग्रामीणो ने प्रशासन से सडक पर हो रहे कटाव को सही कराने की मांग की है। मीरापुर क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेडा में बारिश व ग्राम के पानी से व तालाब की सफाई न होने के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गया है जिस कारण सम्भलहेडा, महमूदपुर को मीरापुर से जोडने वाला लिंकमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। यह मार्ग विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव मंदिर पर जाता है जिस कारण सैकडो श्रद्धालु मंदिर में पहुँचते हैं। Miranpur News

लोगो का कहना है कि लिंकमार्ग अगर क्षतिग्रस्त हो गया तो श्रद्धालुओं व ग्रामीणो को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पडेगा। ग्रामीणो ने बताया कि तालाब में पूरे गांव का गन्दा पानी लगातार आता है साथ ही बारिश का पानी भी भरा हुआ है जिस कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है जिस कारण सडक का कटान शुरू हो गया है। परमजीत सिंह,गुरबक्श सिंह, नैन सिंह,विजयपाल,महेश,कय्यूम, सईद,ऋषिपाल,अनिल कुमार,इमरान अंसारी,अमित कुमार आदि ग्रामीणो ने प्रशासन से मार्ग के कटान को रोकने के लिए तालाब के किनारे मिट्टी डालवाने की मांग करते हुए पत्र प्रेषित किया है।ग्राम प्रधान रिहान अंसारी ने कहा कि मार्ग के कटान का मामला उनके संज्ञान में अभी आया है जल्द ही मार्ग पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में शनिवार से बदलेगा मौसम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here