भारी बारिश से बाजार हुए बंद, पानी में फंसे वाहन, बिजली गुल

Heavy Rain
संगरूर में सुबह हुई बारिश भारी से शहर की सभी सड़केें जलमग्न हो गई

संगरूर में भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न | Heavy Rain

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। शुक्रवार को संगरूर में सुबह हुई बारिश भारी (Heavy Rain) से शहर की सभी सड़केें जलमग्न हो गई, जिससे गलियों-मौहल्लों में कई-कई फुट तक पानी जमा हो गया। वहीं संगरूरवासियों मुताबिक ऐसी बारिश उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। बारिश इतनी तेज थी कि लोग घंटों बद्धी विभिन्न जगहों पर फंस गए और उनको निकालने के लिए किराये पर वाहन ले जाने पड़े।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भारी बारिश के चलते सुनाम रोड, नाभा गेट, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और सुबह से बिजली भी गुल हो गई। वहीं प्रेम बस्ती रोड पर बारिश से 3 फुट तक पानी जमा हो गया, जो आजतक इससे पहले कभी इतना पानी जमा नहीं हुआ था। वहीं बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की और ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने चैन की सांस ली। इसके अलावा बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले दिखे।

वहीं भारी बारिश के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं, सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता भी अपना काम बंद कर घरों को चले गए क्योंकि बारिश इतनी ज्यादा थी कि वहां पानी जमा होने लगा था। संगरूर में दफ्तरी काम काज करवाने या अस्पताल से दवाई लेने वालों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं बस स्टैंड में बसों से उतरी सवारियों को भी यहां वहां जाने के लिए आॅटो रिक्शा चालकों को अधिक किराया देना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ सरकारी दफ्तरों में कामकाज के लिए आए लोग भी परेशान होते दिखाई दिए। गांव उभावाल से ट्रांसपोर्ट विभाग में किसी काम आए बलविन्द्र सिंह ने बताया कि वह आज सुबह से बारिश के कारण दफ्तर जा नहीं पाया, जिससे उसका काम काफी पिछड़ गया क्योंकि आज विभाग द्वारा उसे काम के लिए बुलाया गया था।

धान की फसल के लिए लाभदायक बारिश: कृषि अधिकारी

संगरूर के मुख्य कृषि अधिकारी हरबंस सिंह ने कहा कि यह बारिश धान की फसल के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते धान को पता लपेट सुंडी पड़ रही थी। इस बारिश से उससे बचाव होगा। उन्होंने कहा कि आज जो बारिश हुई है वह एक जैसी नहीं थी, कई जगहों पर तेज बारिश थी तो कहीं जगहों पर बिल्कुल ही बूंदाबांदी थी, जिस कारण फिलहाल धान की फसल को कोई नुक्सान नहीं है क्योंकि अभी धान की फसल ने बढ़ना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अगर आगामी कई दिनों तक इसी तरह ही बारिश रही तो फिर खतरे वाली बात हो सकती है। फिलहाल इस बारिश से फसल को लाभ ही हुआ है।

बारिश से गर्मी से मिली राहत | Heavy Rain

गोबिन्दगढ़ जेजियां। क्षेत्र में हलकी, दरमियानी व कहीं जमकर हुई बारिश ने सभी के चेहरों पर रौनकें ला दी हैं। कुछ दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। आज सुबह हुई भारी बारिश से कई-कई फुट तक पानी जमा हो गया। बढ़ रही गर्मी से जहां लोगों को परेशानी हो रही थी, वहीं फसलों को झुलस रोग, पत्ता लपेट, सुंडी रोग जैसी परेशानियों में विस्तार हो रहा था। सुबह के समय चली ठंडा हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। गांवों में छोटे-छोटे बच्चों ने बारिश ने नहा कर मौसम का आनंद उठाया। उल्लेखनीय है कि सितम्बर के पहले सप्ताह में गर्मी से राहत महसूस हुई थी, लेकिन सितम्बर के दूसरे सप्ताह की गर्मी ने तो आमजन का जीना मुहाल कर रखा था।

अमरगढ़। अमरगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह हुई बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। बारिश से पहले चली ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत पहुंचाई हैं। वहीं भारी बारिश के कारण अमरगढ़ की लिंक सड़कों व अन्य निचली जगहों पर पानी भर गया। कुछ दिनों से पड़ रही उमस से लोगों को राहत मिली है। वहीं मिठाई की दुकानों पर लोग समोसे व जलेबियों का लुत्फ भी उठाते दिखाई दिए। दो पहिया वाहन चालक धीमी गति से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते नजर आए। खबर लिखे जाने तक बून्दांबांदी जारी थी। Heavy Rain

यह भी पढ़ें:– देश भर में 31 जीएसटी अदालतें मंजूर, हरियाणा में हिसार और गुड़गांव से चलेंगी जीएसटी न्यायपीठ