बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी० बी० नगर में आज सरकार के मिशन शक्ति अभियान के 5वें चरण के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का आयोजन स्मार्ट क्लासरूम (कक्ष संख्या 7) में प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लैंगिक समानता और मिशन शक्ति जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों ने अपने निबंधों में समाज में महिलाओं की स्थिति, उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों और समाधान के उपायों पर गंभीरता से प्रकाश डाला। Bulandshahr News
महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी की सक्रिय भागीदारी से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी सार्थक अभिव्यक्ति के लिए बधाई दी।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया। Bulandshahr News