नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार, 25 नवंबर को सोशल मीडिया मंच X पर एक महत्वपूर्ण सूचना साझा करते हुए देश की सभी विमानन एजेंसियों और संबंधित संस्थानों को अलर्ट किया। यह अलर्ट एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) द्वारा जारी किए गए NOTAM के संदर्भ में जारी किया गया है, जो हाल ही में इथियोपिया के हेलीगुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद बदलते वायुमंडलीय हालात से जुड़ा है। Ethiopia Volcano
NOTAM अर्थात ‘नोटिस टू एयर मिशन्स’ वह आधिकारिक संदेश होता है, जिसके माध्यम से राष्ट्रीय वायु क्षेत्र (NAS) में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों, संभावित जोखिमों अथवा ऐसी किसी स्थिति की सूचना दी जाती है, जिसका सीधा प्रभाव उड़ान संचालन पर पड़ सकता है।
इथियोपिया में 23 नवंबर को हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख और धुएँ के विशाल गुच्छे पूर्व दिशा की ओर बढ़ते हुए कई क्षेत्रों से गुजर रहे हैं, जिनका असर भारत की ओर आने वाले वायु मार्गों पर भी देखा जा सकता है। इस कारण AAI ने एहतियाती कदम उठाते हुए आवश्यक NOTAM जारी किया है।
मंत्रालय का आधिकारिक बयान | Ethiopia Volcano
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह ATC, IMD, देश की सभी एयरलाइन्स और अंतरराष्ट्रीय विमानन संस्थाओं के साथ सतत समन्वय बनाए हुए है, ताकि भारत में उड़ान संचालन सामान्य रूप से चलते रहें। मंत्रालय ने लिखा, “हेलीगुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद पूर्व दिशा की ओर बढ़ रही ज्वालामुखीय राख को देखते हुए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय संबंधित सभी एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी कर रहा है। AAI द्वारा आवश्यक NOTAM जारी कर दिया गया है और प्रभावित उड़ानों को जानकारी दे दी गई है।”
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि सावधानीवश कुछ विमानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तथा कुछ उड़ानों को निम्न ऊँचाई पर संचालित किया जा रहा है, परंतु देश के सभी हवाई अड्डों पर संचालन सामान्य रूप से जारी है। बयान में कहा गया, “वर्तमान स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर नए निर्देश जारी किए जाएंगे। फिलहाल किसी तरह की घबराहट की आवश्यकता नहीं है।” Ethiopia Volcano















