ईटीटी अध्यापक 11 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री के गांव में लगाएंगे पक्का मोर्चा

Abohar News
नेहरु पार्क में हुई बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते ईटीटी बेरोजगार अध्यापक।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। ईटीटी बेरोजगार अध्यापकों की एक बैठक नेहरु पार्क (Nehru Park) में हुई जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया। इतना ही नहीं उन्होंने 11 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री के हल्के गांव गंभीरपुरा में पक्का मोर्चा लगाने की घोषणा की है। प्रांतीय कमेटी मेंबर बंटी कंबोज व रमेश सिंह ब्लाक प्रधान अबोहर ने बताया कि ईटीटी 5994 की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी किए हुए 1 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है व इस भर्ती के पेपर को तकरीबन 7 महीने हो चुके है पर सरकार द्वारा भर्ती पूरे किए जाने कोई रुचि नहीं दिख रही। Abohar News

जिसके रोष स्वरुप ईटीटी यूनियन केडर द्वारा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से लारों से तंग आकर उनके गांव गंभीरपुरा में 11 अक्तूबर को पक्का मोर्चा लगाकर संघर्ष शुरु किया जा रहा है जो भर्ती होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस बाबत कई बार मीटिंगें की गई लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला जिस कारण केडर में भारी निराशा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते यह धरना अनिश्चितकालीन समय के लिए पक्के तौर पर लगाया जा रहा है व यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक भर्ती पूरे होकर सभी स्कूलों में नहीं चले जाते। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ईटीटी 5994 की भर्ती के मामले में जो 12 अक्तूबर में हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है उसमें सार्थक हल निकालकर जल्दी से जल्दी सिलेक्शन सूचि जारी कर ज्वाइनिंग करवाई जाए। 2994 बैकलाग को डीरिजर्व करके जल्दी से जल्दी प्रोसेस शुरु किया जाए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अज्ञात मृतक की पहचान, शव का पोस्टमार्टम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here