कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना हल्का संख्या-02 में तैनात लेखपाल ने स्थानांतरण के एक सप्ताह बाद भी अपना चार्ज नही छोड़ा है। राजस्व निरीक्षक ने नोटिस चस्पा करके आदेश की अवहेलना करने पर लेखपाल को कार्यवाही की चेतावनी दी है। विगत 29 अक्टूबर को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने कैराना हल्का संख्या-02 में तैनात लेखपाल शमशेर सिंह का स्थानांतरण कण्डेला क्षेत्र से बराला कुकरहेड़ी में कर दिया था, जबकि उनके स्थान पर लेखपाल अनुराग पंवार व अंकित कुमार को नियुक्त किया गया है। Kairana News
परन्तु, स्थानांतरण के एक सप्ताह बाद भी लेखपाल ने अपने क्षेत्र का चार्ज नही छोड़ा है। राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार ने लेखपाल के कमरे के गेट पर नोटिस चस्पा किया है, जिसमें स्थानांतरण के बावजूद नियुक्त क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण न करने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि लेखपाल अपने स्थानांतरण आदेश को निरस्त कराने की जुगत में लगा हुआ है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बिहार चुनाव के नाम पर हरियाणा बीजेपी कर रही आचार संहिता का उल्लंघन















