एक दिन पूर्व हाइवे पर साधु के वेश में कार सवार लुटेरे ने बेकरी फूड्स कंपनी के सेल्समैन से लूटे थे आठ हजार रुपये | Kairana News
- पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी में दर्ज किया घटना का मुकदमा
 
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल हाइवे पर एक दिन पूर्व बेकरी फूड्स कंपनी के सेल्समैन के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले साधुवेशधारी लुटेरे एवं उसके साथी का पुलिस 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लगा पाई है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर साधुवेशधारी एवं साथी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
विगत गुरुवार की दोपहर नामी-गिरामी बेकरी फूड्स कम्पनी ‘काका जी’ के सेल्समैन जोगिंद्र पुत्र ज्योतिराम निवासी मनोहरपुरा जनपद करनाल हरियाणा से नेशनल हाइवे पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के निकट कार सवार साधुवेशधारी लुटेरे ने रास्ता पूछने के बहाने आठ हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए थे। दिनदहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य पुलिस बल एवं एसओजी टीम के साथ में घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन से घटना की जानकारी लेने के साथ ही हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे आरोपियों की घेराबंदी करने का प्रयास किया था। Kairana News
आरोपियों के हरियाणा की ओर फरार होने की आशंका के चलते बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी को अलर्ट रहने को कहा गया था। एसओजी टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी काफी देर तक खंगाला था। हालांकि पुलिस के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हुए। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना को अंजाम देने वाले साधुवेशधारी लुटेरे एवं उसके साथी तक पहुंचने में नाकाम रही है। वही, पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए















