आक्रोशित मजदूरों ने फैक्ट्री समक्ष लगाया धरना

Hanumangarh News
आक्रोशित मजदूरों ने फैक्ट्री समक्ष लगाया धरना

कार्य करते घायल हुए मजदूर के इलाज का खर्च देने से मुकरने का आरोप

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। फैक्ट्री में कार्य करते समय ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर के इलाज पर होने वाला खर्च उठाने से इन्कार करने से नाराज मजदूरों ने गुरुवार को सीटू के बैनर तले जंक्शन के रीको एरिया फर्स्ट में स्थित काली इंडिया फैक्ट्री के बाहर धरना लगा दिया। सीटू पदाधिकारियों ने घायल मजदूर को न्याय न मिलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। मांग न माने जाने पर फैक्ट्री गेट पर ताला जड़ने की भी चेतावनी दी। Hanumangarh News

सीटू जिला महासचिव शेरसिंह शाक्य ने बताया कि हमीरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मुनेश कुमार नाम का मजदूर जंक्शन की काली इंडिया फैक्ट्री में काम करता है। मुनेश कुमार आठ अगस्त को फैक्ट्री में मशीन पर कार्य करते समय अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने हायर सेंटर कर दिया। Hanumangarh News

जब मुनेश कुमार को बीकानेर ले जाया जा रहा था तब फैक्ट्री मालिकों ने आश्वस्त किया था कि इलाज पर होने वाला तमाम खर्चा वे खुद उठाएंगे। लेकिन फैक्ट्री मालिकों ने कोई मदद नहीं की। इस पर रुपए न होने पर परिजन मुनेश कुमार को बीकानेर से वापस ले आए। Hanumangarh News

गुरुवार को जब मुनेश कुमार के परिजन मुनेश कुमार के साथ काली इंडिया फैक्ट्री पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया और धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। साथ ही फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस बुला ली। शेरसिंह शाक्य ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और जांच करवाने के लिए मुनेश कुमार को निजी अस्पताल भिजवाया।

शेरसिंह शाक्य ने कहा कि फैक्ट्री एक्ट की बात करें तो जो मजदूर जिस फैक्ट्री में काम करता है, वहां कोई घटना-दुर्घटना होने पर उस फैक्ट्री मालिक की ओर से आर्थिक मदद करने का प्रावधान है। लेकिन काली इंडिया फैक्ट्री के मालिकों ने जिस तरह का व्यवहार मुनेश कुमार व उसके परिजनों के साथ किया है वह मानवता से परे है। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूर को न्याय नहीं मिलता तब तक वे फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे। अगर सुनवाई नहीं हुई तो फैक्ट्री के गेट पर तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर सरपंच बलदेव सिंह, बहादुर सिंह चौहान सहित कई अन्य मजदूर नेता व मजदूर मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए