हर लम्हा ‘इंसानियत’ को समर्पित

26 जनवरी, करनाल

डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग को 17 मई को गांव रांवर में नहर में आई दरार को बंद करने में सराहनीय कार्य करने पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सम्मानित किया गया।

27 जनवरी, पदमपुर

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पदमपुर की माता अंग्रेज कौर के पुत्र सतनाम सिंह का संपूर्ण स्वास्थ्य इलाज करने का संकल्प दोहराया। 6 माह पूर्व डेढ़ लाख इकट्ठा कर इलाज शुरू कराया लेकिन डॉक्टर द्वारा आॅप्रेशन की सलाह दी गई जिस पर दो लाख खर्च होगा। बता दें कि 11 हजार वोल्ट की तारों को साइड में करते समय जबरदस्त करंट की चपेट में आने से सतनाम सिंह की रीड की हड्डी टूट गई थी।

3 फरवरी, अबोहर

पूज्य गुरु जी पावन शिक्षा पर चलते हुए तहसील अबोहर के गांव वरियाम खेड़ा निवासी विद्या देवी इन्सां (63 वर्षीय) धर्मपत्नी देश राज ने अपनी बेटी पूनम इन्सां के पति (दामाद) महावीर असीजा को एक किडनी देकर मां का फर्ज निभाया। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का ही यह असर है जिनकी बदौलत आज परिवार के मुखिया की जिंदगी बची है।

5 फरवरी, नाभा (पटियाला)

कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद मरीजों के उपचार के लिए रक्तदान, कॉलोनियों का सेनेटाइजेशन, जरूरतमंदों को राशन देने सहित सामाजिक कार्यों में अह्म योगदान देने पर पंजाब सरकार की ओर से डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों को सम्मानित किया गया।

26 फरवरी, फतेहाबाद

दीपेश ने एक घंटे और 33 मिनट में किए 697 बार पूज्य गुरू जी के वचनों व मानवता भलाई कार्यों के ट्वीट शेयर कर इंडिया बुक्स आॅफ रिकॉर्ड बनाया।

17 मार्च, सरसा

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर के 15 मैम्बर प्रवीण इन्सां व अन्य डेरा श्रद्धालुओं ने अग्रोहा के पास हाइवे पर छोटे हाथी व ट्रक के मध्य हुए भीषण एक्सीडेंट में घायल हुए दर्जनों लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचा इन्सानियत का फर्ज अदा किया।

23 मार्च, कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में स्थित डेरा सच्चा सौदा की शाखा शाह सतनाम जी सचखंड धाम, चचिया नगरी, पालमपुर, कांगड़ा को उत्तम व वैज्ञानिक कृषि में बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आश्रम में कृषि की संभाल कर रहे जिम्मेवार सेवादार प्रितपाल इन्सां ने प्राप्त किया। यह सम्मान चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया।

25 मार्च, हिसार

शहर के बस स्टैंड के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने काबू पाया। इस दौरान मेयर गौतम सरदाना ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया।

2 अप्रैल, कुरुक्षेत्र

ब्लॉक शाहाबाद मारकंडा की साध-संगत द्वारा विधवा महिला (70 वर्षीय) का आॅप्रेशन करवाया। गांव कतलाड़ी निवासी जसमेरी पत्नी बनारसी दास के पेट में पिछले कई वर्षों से रिसोली की दिक्कत थी, जिसके चलते साध-संगत ने आॅप्रेशन करवाया इस दौरान महिला के पेट से सवा 7 किलो की रसोली निकाली गई।

3 अप्रैल, मोगा

मोगा के अकालसर रोड पर स्थित भाग फर्नीचर के शोरूम के बेसमैंट में लगी भीषण आग पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के जवानों ने काबू पाया।

5 अप्रैल, लंदन

इंग्लैंड (यूके) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने क्रेनफोर्ड में पार्क व आसपास में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने 4 टन कूड़ा निकाला। इस कार्य में स्थानीय क्रेनफोर्ड समूह का भी सहयोग रहा।

28 अप्रैल, सीकर

फतेहपुर, जिला सीकर, राजस्थान स्थित सच कैंटीन के जिम्मेवार सेवादार बलदेव सिंह इन्सां ने भूलवश रह गए डेढ़ लाख रुपये नकद व सोने की अंगूठी सहित मिले बैग को उसके वारिस जितेन्द्र सिंह को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

2 मई, सरसा

पूज्य गुरु जी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा ने कोरोना महाबिमारी के भयावह दौर से जूझ रहे आमजन को राहत दिलाने के लिए व अफवाहों और गलत जानकारी से आमजन को बचाने के लिए वेबसाइट डीएसएस कोविड हेल्प डॉट कॉम लॉन्च की गई। जिस पर कोविड-19 संबंधी स्टीक सूचना व बीमारी से बचाव संबंधी परामर्श मिल रहा है। बता दें कि पूज्य गुरु जी ने शाही पत्र के माध्यम से वचन किए थे कि डेरे की एक ‘साईट’ बनाएं, जिस पर एक सत्संगी डॉक्टर उपलब्ध रहे ताकि कोई भी उनसे ‘कोरोना’ के बारे में आॅनलाइन जानकारी ले सके।

8 मई, कालांवाली

पंजरत्न सिनेमा रोड पर रेलवे फाटक के पास स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान अडवानी कलेक्शन पर भीषण आग लगने पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के दर्जनों सेवादार मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग के साथ आग बुझाने में मद्द की। आगजनी की इस घटना में करीब 20 से 25 लाख का नुक्सान हुआ।

9 मई, सरसा

पूज्य गुरु जी के पाँचवें शाही पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब की साध-संगत की पहल पर सेनेटाइजेशन टीम कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद को आगे आई। सेवादार कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, विशाल कुमार इन्सां, राहुल कुमार इन्सां, इकबाल सिंह इन्सां ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की।

2 जून, हैदराबाद

कोरोना काल में आपातकालीन सेवाओं में बेहतरीन सहयोग देने पर सतीश कुमार इन्सां को तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर तेलंगाना की महामहिम राज्यपाल तमीलीसाई सौंदर्यराजन ने राजभवन में सम्मानित किया। इस मौके पर सतीश कुमार इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं की बदोलत ही संभव हुआ है।

13 जून, पिपली

कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे 44 पर सुबह 5 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में प्रवासी मजदूरों की बस पलटी गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नामचर्चा घर में सेवा कर रहे सेवादार तुंरत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस की मद्द से अस्पताल पहुंचाया।

23 जून, सरसा

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ‘दीप दान’ मुहिम के तहत शाह सतनाम जी पुरा ब्लॉक के 15 मैंबर राजेन्द्र इन्सां और उनकी पत्नी किरण इन्सां ने एक नि:संतान दंपत्ति को अपना बच्चा गोद देकर उनके जीवन में खुशियां भरी। उनके इस कार्य की साध-संगत और आमजन ने भरपूर प्रशंसा की।

4 जुलाई, मुंबई

मुंबई-पुणे की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए अति जरूरतमंद व्यक्ति शंकर को आॅटो रिक्शा दिलाकर रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया, ताकि उनके घर का गुजारा चल सके।

12 जुलाई, हिसार

हिसार की साध-संगत ने आर्थिक रूप से कमजोर रोगी संजय के किडनी ट्रांसप्लांट आॅप्रेशन का सारा खर्च उठाया। संजय की माँ ने कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरु जी, जो अपने शिष्यों को ऐसी नेक शिक्षा देते हैं।

24 जुलाई, सरसा

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए देश-विदेश की साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर व्रत रखकर राम-नाम का सुमिरन किया और 50,000 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया।

1 अगस्त, न्यूजीलैंड

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह खुशी में न्यूजीलैंड की साध-संगत ने 1602 पेड़-पौधे लगाएं। साध-संगत ने यह पौधारोपण आॅकलैंड के वाइटवा रेजनल पार्क में किया।

9 अगस्त, संगरूर

ब्लॉक महलां चौक (संगरूर) के गांव घराट के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 54वें अवतार दिवस पर ‘54’ फुट का बधाई कार्ड तैयार किया। इस कार्ड को बनाने के लिए सवा दो-दो फुट के कार्ड तैयार किये जो तकरीबन 26 की संख्या में हो गए और समूह कार्डों को एक दूसरे के साथ जोड़ कर 54 फुट लम्बा कार्ड तैयार किया गया। इसे बनाने में लगभग सप्ताह लगा।

19 अगस्त, श्योपुर (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों जैसे ललितपुर, बड़ोदा, हिरनी खेड़ा, पिपालदा, कौडानशा, ठिकारिया आदि में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के कारण स्थानीय बाशिंदों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई। वहीं सैकड़ों परिवार आश्रयहीन हो गए। इस भीषण बाढ़ से निपटने के लिए एक ओर जहां प्रशासन लगा हुआ था, वहीं डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गई। इस दौरान सेवादारों ने सर्वे कर जरूरतमंद बाढ़ पीड़ितों को राशन बांटा वहीं टेंट भी मुहैया करवाएं गए।

26 अगस्त, जाखल

गांव चांदपुरा निवासी जोगेंद्र दास इन्सां व मनप्रीत कौर ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए अपनी पुत्री को पंजाब स्थित पातड़ां निवासी दंपत्ति मास्टर जोगा सिंह व उसकी धर्मपत्नी कंवलजीत कौर को गोद दी।

29 अस्तगत, संगरूर

संगरूर के गांव ढढोगल के 100 फीसदी दिव्यांग ग्रंथी गुरचरन सिंह के दोनों पैर काम नहीं करते, एक हाथ और एक आंख सही नहीं है। इसका एक वीडियो जब वायरल हुआ तो डेरा श्रद्धालुओं ने गुरचरन सिंह को नई ट्राईसाईकिल, एक महीने का राशन, नया पंखा, कपड़े और खस्ताहाल मकान की मुरम्मत कर इंसानियत का फर्ज निभाया।

25 सितम्बर, सरसा

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए चोपटा क्षेत्र में बहने वाली हिसार घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन सेमनाले में आई दरार को भरकर इन्सानियत का परिचय दिया और शक्कर मंदोरी, शाहपुरिया और तरकांवाली के सैंकड़ों एकड़ भूमि को डूबने से बचाया। हालांकि शाहपुरिया के कुछ रकबों में ड्रेन में आई दरार के कारण पानी भर गया, लेकिन सेवादारों ने समय रहते मोर्चा संभाला और सेमनाला की दरार को भरकर ही दम लिया। सेवादारों की सेवा भावना को देखकर ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उनके कायल हो गए।

24 अक्तूबर, सरसा

डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने करवा चौथ के शुभ अवसर पर रविवार को दुनिया भर में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अच्छी सेहत और दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए व्रत रखा। इस दौरान साध-संगत ने स्वयं भूखे रहकर अपने भोजन के बराबर परमार्थ करके जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाया। वहीं पूरा दिन गर्म पानी पर व्रत रखकर राम-नाम का सुमिरन करते हुए सृष्टि के भले की कामना की और देर सायं व्रत खोला।

16 नंवम्बर, कोटा

जिले के पीपल्दा खुर्द निवासी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इंद्रजीत सिंह इन्सां पुत्र स्व. रघुवीर सिंह इन्सां ने 5 साल में 115 बार एसडीपी डोनेट करके नया कीर्तिमान स्थापित किया। वे भारत और एशिया के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले इन्सान हैं। इस अद्भुत मानवीय कार्य की बदौलत इंद्रजीत सिंह का नाम एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स व इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

6 दिसम्बर, सरसा

डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में देश-विदेश के विभिन्न राज्यों व ब्लॉकों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा 1 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल, कपड़ें, जुराबें और जूते वितरित किए गए।

19 दिसम्बर, सरसा

डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में मानवता भलाई के 132वें कार्य ‘शुभकामना’ के तहत देश-विदेश के विभिन्न राज्यों व ब्लॉकों में सेवादारों ने फ्रूट किट वितरित की वह उनकी अच्छी सेहत की पूज्य सतगुरु जी से कामना की।

25 दिसम्बर, नई दिल्ली

डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों द्वारा क्रिसमस पर्व पर ‘स्माईल आॅन इनोसेंट फेस’ मुहिम के तहत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडू, महाराष्टÑ सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में झुग्गी-झोपड़ियों और र्इंट भट्ठों पर पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को खिलौने, टॉफियां, बिस्किट और मिठाइयां बांटी।

1 मार्च, सरसा

पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महा रहमोकर्म दिवस पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ‘गुरु पत्र’ भेजा गया। जिसमें पूज्य गुरु जी ने वचन किए ‘‘प्यारे बच्चों आप सब भी देश की सुख शांति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें ’’। पूज्य गुरु के वचन पर अमल करते हुए देश-विदेश में करोड़ों डेरा श्रद्धाुलाओं ने उपवास रखा। इस दौरान 1427 ब्लॉकों की साध-संगत ने 45,374 जरूरतमंदों परिवारों को 5 करोड़ 67 लाख 17 हजार 500 रुपये का राशन दिया।

10 सितम्बर, सरसा

सरसा के गाँव शाह सतनाम जी पुरा निवासी मुस्कान इन्सां ने कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए अपने सुंदर बालों की पल भर में कुर्बानी दे दी। मुस्कान ने अपने सुंदर घने लंबे बाल कैंसर से ग्रस्त महिलाओं, खासकर उन महिलाओं के लिए जिनकी कीमोथेरेपी होने के बाद बाल हमेशा के लिए उड़ जाया करते हैं, उन्हें दान कर दिए। ये बाल हेयर क्राउन संस्था को दान किए गए।

22 मार्च, सरसा

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (86 वर्ष) ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां ने हर
देशवासी से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।

23 मई

न्यूजीलैंड की साध-संगत ने आॅकलैंड के लॉन्ग बेय रीजनल पार्क में साध-संगत ने 850 पौधे टौरंगा शहर लगाए। फूड बैंक से 5 परिवारों को राशन दिया। इसके इलावा आॅकलैंड क्रिसचर्च, थेम्स, पामेसटन नार्थ व वेलंगटन शहरों में 10 यूनिट रक्त और 5 यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया गया।

4 दिसम्बर, सरी (कनाडा)

सरी (कनाडा) में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा राहत कार्य अभियान चलाया गया। सेवादारों द्वारा रेत के सैंडबैग को भरकर वाहनों में लॉड कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया। वहीं लोगों की हर संभव मद्द पहुंचाई गई।

सच कहूँ की 19वीं वर्षगांठ, पक्षियों के लिए रखे परिंडे

सरसा। राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक सच कहूँ की 19वीं वर्षगांठ पर विभिन्न राज्यों में पत्रकारों एवं सेवादारों ने सच कहूँ की विशेष मुहिम ‘परिंदों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था’ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में पशु-पक्षियों के लिए मिट्टी के सकौरे रखे गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।