अखबार छपाई की तकनीक को देख उत्साहित हुए छात्र

Students Visited Sach Kahoon

शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के जनसंचार विभाग के छात्रों ने किया सच कहूँ का भ्रमण

  • समाचार पत्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली

सरसा। शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के जनसंचार विभाग के 15 छात्रों ने बुधवार को दैनिक समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ के भादरा नोहर रोड स्थित कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को अखबार से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अखबार छपाई की तकनीक देख विद्यार्थी बेहद उत्साहित नजर आए। बुधवार की दोपहर दो बजे छात्र सच कहूँ कार्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों को सर्वप्रथम 40 मिनट के सत्र में अखबार के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी गई। इसके जरिए बताया गया कि अखबार के विभिन्न विभागों जैसे संपादकीय, विज्ञापन, प्रसार, पीटीएस आदि का क्या-क्या कार्य होता है। साथ ही समाचार लेखन, संपादन, पेज की डमी, विज्ञापन लगाने समेत कई अहम् जानकारियां भी दी गर्इं।

Students Visited Sach Kahoon

इस अवसर पर सच कहूँ के प्रबंध संपादक प्रकाश सिंह इन्सां ने बताया कि कोई भी सूचना तब समाचार बनती है जब उससे लोगों का हित जुड़ा हो और उसे जानने को लोग उत्सुक हों। बिना जनरुचि के कोई सूचना समाचार नहीं हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए दो आवश्यकताएं प्रमुख हैं-एक सहज बुद्धि और दूसरा भाषा पर अधिकार यानि भाषा का अच्छा ज्ञान। इसके साथ-साथ रोजाना समाचार पत्र जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप समाज, देश और विदेश में घट रही घटनाओं से अवगत हों। ऐसा करने से आपके ज्ञानकोश में इजाफे के साथ-साथ आत्मबल भी बढ़ेगा। इस बीच छात्रों ने प्रबंध संपादक प्रकाश सिंह इन्सां व उनकी संपादकीय टीम से सवाल भी पूछे, जिनके संपादकीय टीम द्वारा जवाब दिए गए।

भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों को समाचार पत्र का प्रिंटिंग मशीन रूम दिखाया गया। यहां विद्यार्थियों ने अखबार की छपाई के अलग-अलग पड़ावों को देखा। इस दौरान मशीनों के संबंध में भी जानकारी दी गई। छात्रों ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रेस विजिट के दौरान छात्र काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक विनोद जांगड़ा, अजीत घणघस, सच कहूँ से सर्कुलेशन इंचार्ज सुभाष शर्मा, पंजाबी सच कहूँ के न्यूज एडिटर भूपेन्द्र इन्सां, हिन्दी समाचार पत्र से जसविन्द्र इन्सां, डिजीटल मीडिया से अनिल कक्कड़ व रविन्द्र रियाज भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।