मोगा में गुरुद्वारा साहब कमेटी के पूर्व सचिव ने खुद को गोली से उड़ाया

गुरुद्वारा साहब कमेटी का फंड खाने का लगा था आरोप

  • सुसाइड के लिए उकसाने वाले 3 लोगों पर एफआईआर

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार सुबह जिले के गांव फतेहगढ़ कोरोटाना में एक 53 वर्षीय (Suicide) गुरुद्वारा साहब कमेटी के पूर्व सचिव ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इससे पहले उसने गुरुद्वारा साहब कमेटी का फंड डकारने का आरोप लगाने वाले पर भी 4 फायर किए, लेकिन वह बच गया। जिसके बाद उसने खुद को गोली से उड़ा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:– चंडीगढ़ में कॉलेज की छत से गिरी छात्रा, मौत

पूर्व सचिव ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने को उकसाने के लिए 3 लोगों के नाम लिखे। सुसाइड नोट और बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार जंग सिंह गुरुद्वारा साहब कमेटी का पूर्व सचिव था। उस पर गुरुद्वारा साहिब कमेटी के 7 लाख रुपए फंड खाने का आरोप लगाया गया था। आरोपों से दुखी होकर और आरोप लगाने वालों द्वारा बार-बार परेशान करने पर उसने ऐसा कदम उठाया। बुधवार सुबह उसने आरोपों से परेशान होकर आरोप लगाने वाले एक व्यक्ति पर 4 फायर झोंक दिए। लेकिन जब वह बच गया तो हताशा में आकर जंग सिंह ने ट्रक के पीछे जाकर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

3 लोगों को ठहराया जिम्मेदार (Suicide)

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब गोली की आवाज सुनीं तो सभी इकट्ठा हो गए और देखते ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए उसने 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here